Saturday, February 8, 2025

Yogi Adityanath ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब, कहा 2017 और अब के उत्तर प्रदेश में अंतर है

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath ने सत्र में अनुपूरक बजट पर अखिलेश यादव ने सदन में सांड के हमले का मुद्दा भी उठाया और इसी दौरान उन्होंने सांड को नन्दी कहकर बुलाना चाहिए.इस बात पर योगी भी खूब हंसे.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस सांड की आप बात कर रहे हैं न वो खेती बाड़ी का पार्ट होता है. आपके जमाने में ये बूचड़ख़ाने के हवाले होते थे, हमारे समय में ऐसा नहीं है.

Yogi Adityanath ने दिखाया शायराना अंदाज

योगी ने शायराना अंदाज में नेता विरोधी दल पर हमला बोलते हुए कहा कि बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, आग लगा के बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं…इसके बाद उन्होंने कहा मुझे अफसोस हो रहा था कि नेता विरोधी दल लीक से हटकर आजकल बोलने के आदी हो चुके हैं.ये बीमारी केवल यहीं पर नहीं आई है, जो बीमारी बिहार में देखने को मिल रही है.

अखिलेश ने केंद्र सरकार को घेरा

यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जहां एक ओर नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.वहीं योगी ने कहा कि चार बार सपा की सरकार थी. अलग-अलग समय में उन्होंने कार्य किया लेकिन 2017 के बाद का उत्तर प्रदेश और 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश में अंतर है.

पहले के यूपी में था अंतर

योगी ने यूपी अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, अव्यवस्था में था और 2017 के बाद मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यूपी के बारे में लोगों की धारणाएं बदली हैं.ये बदले हुए परिवेश का, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जिसके बारे में आज लोग नई धारणा बनाते हैं. अखिलेश यादव के भाषण पर कमेंट करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो तथ्य रखे वो वास्तविक नहीं थे. मुझे लगता है, अच्छा होमवर्क नहीं हो पाया होगा.वैसे भी उनके पास वक्त कहां होगा कि होमवर्क कर पाएं लेकिन उन्होंने प्रयास सही किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news