ग्रेटर नोएडा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे. सीएम करीब पांच घंटे ग्रेटर नोएडा में रहे. इस दौरान एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद जनपद के तीनों प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक की. योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए निजी विश्वविद्यालय में पहुंचे थे.
Yogi Adityanath ने अफसरों के साथ की बैठक
सीएम एक बजे तक विश्वविद्यालय में रहे जहां छात्रों को डिग्री प्रदान की .यहां से मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय पहुंचे.
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अफसरों के साथ बैठक भी की .सीएम ने पुरानी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली.तय समय के बाद परियोजना पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने अफसरों से जवाब तलब भी किया. कुछ आगामी परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तार से बताया.
कानून-व्यवस्था की भी हुई समीक्षा
पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया. जनपद में अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई से रूबरू कराया. अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जा रही है,इसका भी डाटा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया.