Thursday, December 12, 2024

भारत के कोने कोने में योग दिवस Yoga Day की धूम, पहाड़ की चोटी से लेकर समुद्र तल तक योग ही योग

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  Yoga Day के रूप में मनाया जाता है. दरअसल योग भारत की पहचान है. सदियों से भारत में योग किया जा रहा है. भारत की कोशिश के बाद ही योग को दुनिया ने अपनाया और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर Yoga Day पहचान मिली.

yoga day की धूम

आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  Yoga Day मनाया जा रहा है. दुनिया ही नहीं बलकि भारत के कोने कोने में योग की धूम मची हुई है. हर जगह से योग दिवस को मनाने की खबरें और तस्वीरें आ रही हैं. पहाड़ी की चोटी से लेकर नदियों के बीच में योग मनाने की तस्वीर सामने है.

मनोज तिवारी का Yoga Day

बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के यमुना नदी के बीच में योग किया. योग दिवस के अवसर को खास बनाने के लिए यमुना नदी के बीच में एक फ्लोटिंग स्टेज बनाया गया जिस पर सांसद मनोज तिवारी ने योग किया.

 

स्वास्थ्य मंत्री का Yoga Day

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के एम्स में जाकर योग किया. एम्स परिसर में तमाम डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य मंत्री ने योग दिवस मनाया. योग स्थल तक स्वास्थ्य मंत्री ने साइकलिंग भी की और फिर सबके साथ योगा किया.

 

अश्विनी चौबे ने किया योग

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में आम लोगों के साथ योग किया.

 

MoS commerce and Industry सोम प्रकाश ने भी मनाया योग दिवस

योग दिवस पर MoS commerce and Industry के सोम प्रकाश ने Statue of Unity, केवडिया, गुजरात में योग किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news