Thursday, September 19, 2024

Delhi Flood:बाढ़ के खतरे के बीच LG ने गृहमंत्री से मुलाकात की, दिल्ली सरकार का चाक चौबंद व्यवस्था का दावा

दिल्ली में आज उपराज्यपाल विनय सक्सेना में ग़ृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात की. दोनो के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. सूत्रों के हवाले जानकरी मिल रही है कि दिल्ली में बाढ की आशंका को देखते हुए उप राज्यपाल ने हालात की जानकारी देने के लिए गृहमंत्री से मुलकात की. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, और NDMC के चेयरमैन अमित यादव भी मौजूद रहे .

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार पहुंचीं

यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है. इसे देखते हुए ये तय है कि एक सो दो दिन के अंदर दिल्ली में बाढ के हालत बनेंगे.

निचले इलाकों में मुनादी

निचले इलाकों में करीब 40 हजार की आबादी रहती है जिसके प्रभावित होने की आशंका है. इस देखते हुए दिल्ली सरकार ने सुबह से ही इन इलाकों में मुनादी करानी शुरु कर दी है. PWD मंत्री आतिशी के मुताबिक कुछ इलाकों से लोगों को निकाला भी गया है.

दिल्ली में ये आपातकालीन स्थिति – सीएम अरविंद केजरीवाल

इस बीच दिल्ली सरकार ने एक प्रेस काफ्रेंस करके कहा कि इस समय किसी तरह की राजनीति को छोड़डकर दिल्ली मे हालात को सुधारने पर पर पूरा ध्यान होना चाहिये. दिल्ली में ये आपातकालीन समय है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली 153 mm बारिश के लिए डिजाइंड नहीं है. इसलिए यहां इतनी जलजमाव की स्थिति की स्थिति है. हलांकि दिल्ली सरकार हर तरह के परिस्थितियों के लिए तैयार है .

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news