Monday, December 23, 2024

Wrestler Protest: साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया ने मिलने पहुंची प्रिंयंका गांधी, कहा- बतौर महिला मिलने आई हूं

शनिवार को सुबह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहलवान साक्षी मलिक से मिलने पहलवान साक्षी मलिक के घर पहुंची. यहां पहलवान बजरंग पुनिया भी मौजूद थे.

बतौर महिला मुलाकात करने आई थी-प्रियंका

दिल्ली में पहलवान साक्षी मलिक के आवास से मुलाकात के बाद बाहर निकलती कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा कि “मैं यहां एक महिला के रूप में आई हूं…।”

बृज भूषण के करीबी के WFI के अध्यक्ष बनने क बाद साक्षी ने किया था कुश्ती से सन्यास का एलान

आपको याद दिला दें, गुरुवार को पूर्व WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के WFI के अध्यक्ष बनने के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली अकेली महिला पहलवान साक्षी मलिक के सन्यास का एलान कर दिया था.
साक्षी ने कहा था कि अगर WFI अध्यक्ष बृज भूषण जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है वो अगर इस Federation में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूँ.

बजरंग पुनिया ने भी लौटाया पद्मश्री

साक्षी मलिक के सन्यास लेने के एक दिन बाद शुक्रवार को पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है. पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री अवार्ड PM के आवास के सामने फुटपाथ पर रखा दिया है. इसके साथ ही बजरंग ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. जिसमें अपना दर्द बयां करते हुए अपना फैसला सुनाया है. अपना सम्मान लौटाते हुए बजरंग पुनिया ने कहा, ”हम बहन-बेटियों की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन मैं उन्हें सम्मान नहीं दिला पाया, इसलिए मैंने यहां गेट पर अपना मेडल रख दिया है.”

ये भी पढ़ें-Manish Kashyap: यूट्यूबर हुए बेउर जेल से रिहा, बुधवार हाई कोर्ट से मिली थी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news