Thursday, December 26, 2024

Wrestler Protest: विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त को बताया चापलूस, कहा-उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पहलवान योगेश्वर दत्त के बयानों के जवाब में उन्हें पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का चापलूस और बिना रीढ़ की हड्डी वाला कमजोर आदमी बताया. विनेश ने योगेश्वर पर ये हमला हमला उन्हें और पांच अन्य को एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से दी गई छूट योगेश्वर दत्त के सवाल उठाने के कुछ घंटों बाद किया.
फोगट ने यह भी आरोप लगाया कि दत्त ने जांच पैनल की सुनवाई के दौरान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों को हंसी में उड़ा दिया था, जहां उन्होंने एक महिला पहलवान से कहा था कि “ऐसी चीजें होती हैं”. विनेश ने अपने सोशल मीडिया पर लिखे एक पोस्ट में कहा कि, “योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई.”

पढ़िए विनेश फोगाट ने अपने लंबे पोस्ट में क्या लिखा

शुक्रवार को सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर किए पोस्ट में पहलवान विनेश फोगाट ने लिखा “योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई. वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था. जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता. जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ ना हो बृजभूषण का. जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो. एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीक़े से बोला कि ये सब तो चलता रहता है इसको इतना बड़ा इशू मत बनाओ. कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ. कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिये. उसने कई महिला पहलवानों के घर फ़ोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो. वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया. वह पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा. सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का झूठा खा रहा है. समाज में कोई भी अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है तो योगेश्वर ज़रूर उल्टियाँ करता है. पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियाँ कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है. समाज से ग़द्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुँह गिरे हो तुम. और मैं चैलेंज करती हूँ कि कभी ज़िंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज ज़हरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसके कभी पैर नहीं लगने देता. कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा. महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना ज़ोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके. ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए. रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो. तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो. ज़ालिम के हक़ में खड़े हो उसकी चापलूसी कर रहे हो. जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे.”

क्या धरने का मकसद यही था- योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने आंदोलनकारी पहलवानों को ट्रायल में छूट मिलने का विरोध किया था. विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत 6 को ट्रायल में छूट मिलने पर पहलवान योगेश्वर दत्त भड़के गए थे. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर पूछा था कि, “क्या धरने का मकसद यही था, यह कुश्ती के लिए काला दिन है”


भारतीय ओलिंपिक संघ ने दी 6 पहलवानों को ट्रायल में छूट

आपको बता दें, भारतीय ओलिंपिक संघ के एडहॉक पैनल ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन करने वाले 6 पहलवानों के लिए आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया में छूट देने का फैसला किया है.
इन पहलवानों को अब दोनों प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी. जिन पहलवानों को छूट मिली है वो हैं, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा. यह पहलवान 5 से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- BJP on Opposition meet:पटना की बैठक से बीजेपी में खलबली, नड्डा, अमित शाह से लेकर स्मृति ईरानी ने संभाला मोर्चा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news