Friday, January 16, 2026

ईरान के खिलाफ तेज और निर्णायक सैन्य कार्रवाई चाहते हैं ट्रंप……लंबी जंग में नहीं फंसना

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से स्पष्ट किया है कि यदि अमेरिका ईरान के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई करता है, तब वह तेज और निर्णायक होनी चाहिए। दरअसल ट्रंप लंबे युद्ध में फँसना नहीं चाहते हैं। हालांकि, उनके सलाहकार यह भरोसा नहीं दे पाए हैं कि अमेरिकी हमले से ईरान की मौजूदा सत्ता जल्दी गिरेगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी हमले के बाद ईरान की संभावित आक्रामक प्रतिक्रिया का सामना करने के लिए अमेरिका के पास पर्याप्त सैन्य संसाधन क्षेत्र में नहीं हैं। इसलिए ट्रंप शुरुआती तौर पर सीमित सैन्य कार्रवाई को मंजूरी दे सकते हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर बड़ी कार्रवाई का विकल्प खुला रहेगा।
इसी बीच ईरान के पूर्व शाह के बेटे रजा पहलवी ने लोकतांत्रिक ईरान का विजन साझा किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन ईरान को आतंकवाद, कट्टरता और गरीबी से जोड़ता है, जबकि असली ईरान शांतिप्रिय, समृद्ध और सुंदर देश है। उनके अनुसार, एक स्वतंत्र ईरान परमाणु कार्यक्रम बंद करेगा, आतंकवादी समर्थन खत्म करेगा और क्षेत्रीय-संयुक्त प्रयासों में शामिल होगा। पहलवी ने अमेरिका के साथ संबंध सामान्य करने, इजरायल को मान्यता देने और ‘साइरस अकॉर्ड्स’ के तहत अरब देशों के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव रखा। ऊर्जा क्षेत्र में उन्होंने ईरान को भरोसेमंद और पारदर्शी आपूर्तिकर्ता बनाने का वादा किया। शासन में पारदर्शिता, भ्रष्टाचार पर कड़ा नियंत्रण और वैश्विक मानकों को अपनाने पर भी जोर दिया। रजा पहलवी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरानी जनता के साथ खड़ा होने का आह्वान किया और कहा कि धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक सरकार न सिर्फ ईरान, बल्कि पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए लाभकारी होगी। अमेरिकी सेना ने फिलहाल बड़े पैमाने पर कार्रवाई के लिए पर्याप्त संसाधन तैनात नहीं किए हैं, लेकिन क्षेत्र में विमान, जहाज और कर्मी मौजूद हैं जो लक्षित हमलों में सक्षम हैं।

Latest news

Related news