Wednesday, October 8, 2025

अमेरिका में शटडाउन को लेकर बैकफुट पर सरकार! ट्रंप बोले- ‘बातचीत को तैयार हूं लेकिन…’

- Advertisement -

डेस्क। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने छठे दिन ‘शटडाउन’ (Shutdown) जारी रहने पर डेमोक्रेट्स (Democrats) के साथ स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी (Health Insurance Subsidy) पर वार्ता की संभावना जताई लेकिन कुछ ही देर बाद इसे खारिज कर दिया। ट्रंप की इस रवैये से फिर गतिरोध पैदा हो गया है। डेमोक्रेट्स अल्पकालिक वित्तीय योजना का समर्थन इस शर्त पर कर रहे हैं कि ‘ओबामाकेयर’ के तहत दी जाने वाली स्वास्थ्य सब्सिडी को जारी रखा जाए। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी डेमोक्रेट्स से बातचीत चल रही है, जो स्वास्थ्य क्षेत्र में अच्छे परिणाम ला सकती है।’’

सरकार का कामकाज ठप होने के छठे दिन यह टिप्पणी उम्मीद की एक किरण के रूप में आई, लेकिन बाद में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले डेमोक्रेट्स को सरकार को दोबारा काम शुरू करने देना होगा, उसके बाद ही स्वास्थ्य नीति पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डेमोक्रेट्स के असफल स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर बात करने को तैयार हूं, लेकिन पहले वो सरकार के कामकाज को चालू करें।’’

डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर और हकीम जेफ्रीज ने कहा कि ट्रंप के दावे गलत हैं और पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस की बैठक के बाद से कोई वार्ता नहीं हुई है। शूमर ने कहा, ‘‘अगर ट्रंप वाकई बातचीत के लिए तैयार हैं, तो हम उसके लिए मौजूद रहेंगे।’’

सीनेट में सोमवार को सरकार का कामकाज बहाल करने के लिए दो प्रस्ताव रखे गए, लेकिन दोनों ही विफल रहे क्योंकि उन्हें 60 मत नहीं मिले। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर गतिरोध खत्म न करने का आरोप लगाया। अमेरिका में फिलहाल ‘शटडाउन’ लागू है, जिसमें सरकारी वित्तपोषण पर रोक है। ‘शटडाउन’ को खत्म करने के लिए संसद के दोनों सदनों, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news