इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा से पाकिस्तान बौखला गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि अंजाम भुगताने के लिए तैयार रहना चाहिए, जहां तक भारत का सवाल है तो भारत अफगानिस्तान के रास्ते बदला लेना चाहता है। आसिफ ने जो बयान दिया उससे साफ है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से परेशान हो गया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत अब शायद अफगानिस्तान के रास्ते बदला लेने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने बिना सबूत के आरोप लगाते हुए कहा कि, अफगान मिट्टी से पाकिस्तान पर हो रहे हमले भारत के इशारे पर हो रहे हैं, और इनके मददगार भी भारतीय हैं। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर भारत पाकिस्तान से बदला काबुल के जरिए लेने की कोशिश करेगा, तो न सिर्फ भारत बल्कि अफगानिस्तान को भी इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। ख्वाजा आसिफ ने बताया कि उन्होंने अफगान सरकार को समझाने की कोशिश की कि वह आतंकवादियों के पनाहगाह न बनने दे। उन्होंने आगे दावा किया, अफगान सरकार ने कहा कि अगर पाकिस्तान उन्हें पर्याप्त पैसा दे, तो वे उन्हें कहीं और बसा देंगे, लेकिन हमें डर था कि वे पैसा ले लेंगे और आतंकवादी वापस लौट आएंगे।
रक्षा मंत्री आसिफ ने यह भी कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ हिसाब चुकता होगा। सबसे बड़ा खुलासा उन्होंने पूर्व नेताओं पर किया। आसिफ ने इमरान खान और पूर्व आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद पर सारा दोष मढ़ दिया। उनके मुताबिक, खान और फैज ने खैबर पख्तूनख्वा में 4,000-5,000 टीटीपी लड़ाकों को बसाया, जिससे पाकिस्तान में आतंकवाद फिर से जिंदा हो गया। आसिफ ने बताया कि जनरल फैज ने तालिबान को बुलेटप्रूफ वाहन गिफ्ट किया था। उनके बयान दिखाते हैं कि पाकिस्तान के अंदर भी विवाद है।
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अफगानिस्तान गारंटी नहीं दे रहा। वहां प्रतिबंधित तालिबान लीडर को बुलेटप्रूफ गाड़ी दी जा रही है, आतंकियों को नई जगहें बसाने में मदद हो रही है। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार आतंकियों पर कार्रवाई न करने के लिए मजबूर नहीं है। वहीं उन्हें यह भी बुरा लगा कि अफगान विदेश मंत्री भारत में बैठकर पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगान विदेश मंत्री दिल्ली में बैठकर बयान दे रहें है। क्या अब हमारी मीटिंग भारत की इजाजत से होगी? दरअसल गुरुवार-शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद शुक्रवार को भारत की धरती से तालिबानी मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान ‘खेल खेलना बंद करे।’
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

