Friday, October 31, 2025

कनाडा में माफिया नेटवर्क सक्रिय! भारतीय उद्योगपति की हत्या, पंजाबी सिंगर को धमकी

- Advertisement -

नई दिल्ली। कनाडा में भारतीय मूल के एक उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या और पंजाबी गायक के घर पर फायरिंग की दो बड़ी वारदातों की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। दोनों घटनाएं कनाडा के एबॉट्सफोर्ड इलाके में हुईं और इनका सीधा संबंध राजस्थान पुलिस द्वारा गैंग के सदस्य जगदीप सिंह उर्फ जग्गा की अमेरिका में गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है।
गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि भारतीय उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की हत्या उनके गिरोह ने की है। ढिल्लों ने दावा किया कि साहसी एक बड़े ड्रग कारोबार से जुड़ा था और उसने गैंग को पैसे नहीं दिए, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई। इसी पोस्ट में गोल्डी ने पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली। उसने लिखा, “गायक चन्नी नट्टन के घर पर कल हुई फायरिंग का कारण सरदार खेड़ा है।” साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में जो भी कलाकार सरदार खेड़ा के साथ काम करेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा, क्योंकि गैंग खेड़ा को लगातार “भारी नुकसान” पहुंचाता रहेगा। इन घटनाओं ने कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय में दहशत फैला दी है। स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं भारत में भी एजेंसियां इन गैंग्स के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर नजर रख रही हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news