Israel Gaza Attack दीर अल-बलाह : अमेरिका ने कई बार इजरायल को समझाने की कोशिश की लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही जाने लेकिन हमले रुक नहीं रहे हैं. बीते रोज भी इजरायल ताबड़तोड़ हमले किए जिससे गाजा में 90 लोगों की मौत हो गई. जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय अस्पतालों के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
pic.twitter.com/srLp0EVx47 Breaking News🚨: Israel destroys the Chief of Staff headquarters of Syrian military in Damascus.#Israel #SyriaUnderAttack #israelvssyria #airstrike #headquarters #IsraelVsIran #Damascus
— Akshansh Yadav (@akshanshyadav_) July 16, 2025
Israel Gaza Attack : 93 लोगों की मौत,278 घायल
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर एक दैनिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में इजराइली हमलों में मारे गए 93 लोगों के शव गाजा के अस्पतालों में लाए गए हैं. इसके साथ ही 278 घायल भी अस्पतालों में लाये गए हैं. इस हमले पर इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
शिफा अस्पताल में लाये गये सभी घायल
शिफा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर में हुए एक हमले में फिलस्तीनी विधायिका के हमास सदस्य की मौत हो गई, साथ ही उसी इमारत में शरण लिए हुए एक पुरुष, एक महिला और उनके छह बच्चे भी मारे गए. हताहतों को इसी अस्पताल में लाया गया था. शिफा अस्पताल के अनुसार, गाजा शहर के तेल अल-हवा जिले में एक घर पर हुए हमले में एक परिवार के 19 सदस्यों की मौत हो गई. मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं. इसी जिले में विस्थापित लोगों के लिए बने एक शिविर पर हमले में एक पुरुष, एक महिला तथा उनके दो बच्चों की मौत हो गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने इजरायल से अनुरोध किया है कि वह सीरिया के दक्षिणी हिस्से में सरकारी बलों पर किए जा रहे हवाई हमले रोक दे. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इजराइल ने अमेरिका को सूचित किया है कि वह मंगलवार शाम तक ये हमले बंद कर देगा. यह कदम संभवतः सीरिया में जारी जातीय हिंसा और क्षेत्रीय तनाव को काबू में लाने की अमेरिकी कोशिशों के तहत उठाया गया है.
सीरिया में इजरायली बमबारी से 200 की मौत
सीरिया के स्वेइदा शहर में ड्रूज और बेदौइन जनजातियों के बीच दो दिनों से जारी घातक संघर्ष के बीच इजरायल ने सरकारी बलों और हथियारों पर बमबारी की है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि सीरियाई सरकार इन हथियारों का इस्तेमाल ड्रूज समुदाय के खिलाफ करने जा रही थी। वहीं, सीरिया ने इजरायल की कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि हमले में उनके सैनिकों और आम नागरिकों की मौत हुई है। मानवाधिकार निगरानी संस्था के मुताबिक झड़पों में अब तक 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।