Saturday, July 5, 2025

इजरायल ने गाजा में फिर बरपाया कहर, हमले में मारे गए 34 लोग, अब तक 56 हजार मारे गये

- Advertisement -

Israel Attack Gaza Again :  शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह तक गाजा पर किए गए इजरायली हमले में 34 लोगों के मरने की खबर सामने आई है. शिफा अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, गाजा शहर के फलिस्तीन स्टेडियम में 12 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि इस हमले में गाजा में कम से कम 34 लोगों की मौत हुई है. अस्पताल के अनुसार, दक्षिणी गाजा में मुवासी में विस्थापित लोगों के लिए लगाए गए तंबू पर हमले में 6 लोगों की मौत हुई है.

Israel Attack Gaza Again :  ट्रंप ने युद्धविराम की कही है बात

इजरायल द्वारा यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगले सप्ताह के भीतर युद्धविराम समझौता हो सकता है. शुक्रवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, “हम गाजा पर काम कर रहे हैं और इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं.”

स्थिति की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर गाजा के युद्ध विराम, ईरान और अन्य विषयों पर बातचीत के लिए अगले सप्ताह वाशिंगटन पहुंचेंगे.

अभी तक मारे गए 56 हजार से अधिक फलिस्तिनी

फिलिस्तीीन में इजाराइल के हमले में मारे गये लोगों के बारे में ठोस आधिकारिक जानकारी नहीं हैं. इजराइल ने बी अभी तक दावे की किये हैं. इस बीच गाजा पर जाता हमले के बाद गाजा के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बात की , क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं थी. गाजा में करीब 50 बंधक बचे हैं, माना जा रहा है कि उनमें से आधा से भी कम लोग जीवित बचे हैं.

ये 50 लोग  7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर हमला किए जाने के बाद बंधक बनाए गए करीब 250 लोगों में से हैं . इजराइल पर हमले के बाद से पिछले  21 महीने से इजराइल और फिलिस्तीन का  सीधा युद्ध चल रहा है.   गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस युद्ध में अब तक  56 हजार से अधिक फलिस्तिनी मारे गए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news