Saturday, July 5, 2025

नवीकरणीय ऊर्जा से लेकर दुर्लभ खनिज तक, भारत-अर्जेंटीना साझेदारी होगी मजबूत

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में अपने पांच देशों के दौरे पर हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंचे हैं। यह यात्रा भारत के नजरिए से काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि 57 सालों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय यात्रा के लिए अर्जेंटीना गए हैं।

हालांकि, साल 2018 में पीएम मोदी G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अर्जेंटीना जा चुके हैं, लेकिन तब वह बहुपक्षीय सम्मेलन का हिस्सा थे। इस बार का दौरा पूरी तरह से द्विपक्षीय सहयोग को विस्तार देने के लिए हैं।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
पीएम मोदी जब अर्जेंटीना के एजीजा इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से भी मुसाकात करने वाले हैं।

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच रक्षा, कृषि, ऊर्जा, खनन, नवीकरणीय ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और निवेश जैसे कई विषयों पर चर्चा होनी है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बैठक का फोकस लाभकारी साझेदारी पर रहेगा।

भारत के लिए अर्जेंटीना क्यों है जरूरी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे को लेकर अपने बयान में यह साफ किया कि भारत और अर्जेंटीना के बीच कई क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं।
अर्जेंटीना कृषि उत्पादों में अग्रणी है और भारत के लिए अनाज व तिलहन का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन सकता है।
अर्जेंटीना में लिथियम और अन्य दुर्लभ खनिज भरपूर मात्रा में हैं, जो भारत की ईवी और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए बेहद जरूरी है।
अर्जेंटीना की Vaca Muerta शेल गैस परियोजना भारत के लिए दीर्घकालिक ऊर्जा साझेदारी की राह खोल सकती है।
भारत की अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में अर्जेंटीना की भागीदारी से दोनों देश हरित ऊर्जा सहयोग को बढ़ा सकते हैं।

पीएम मोदी को त्रिनिदाद में मिला सर्वोच्च सम्मान
अर्जेंटीना जाने से पहले पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर थे, जहां उन्हें 'द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो' से सम्मानित किया गया।

यह त्रिनिदाद का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है और पीएम मोदी इसे प्राप्त करने वाले पहले विदेश नेता बन गए हैं। इस दौरान भारत और त्रिनिदाद के बीच 6 महत्वपूर्ण समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए जिनमें व्यापार, डिजिटल ट्रांजैक्शन, संस्कृति, स्वास्थ्य और समुद्री सहयोग शामिल है।

अर्जेंटीना के बाद जाएंगे ब्राजील और नामीबिया
पीएम मोदी अर्जेंटीना की यात्रा के बाद 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील भी जाएंगे, जहां बहुपक्षीय वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी। इसके बाद पीएम मोदी राजकीय यात्रा के लिए नामीबिया भी जाएंगे, जहां भारत- अफ्रीका संबंधों पर फोकस होगा।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news