बुधवार (15 फरवरी) को इस्लामाबाद की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत (एटीसी) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) की अंतरिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है, इमरान खान (Imran Khan) के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जमान पार्क स्थित आवास पर जमा हो गए है, तोशखाना मामले में फैसला आने के बाद पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के सामने हुए प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में इमरान ने अग्रीम जमानत हासिल की थी लेकिन बुधवार को कई बार समय दिए जाने के बाद भी जब इमरान कान कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने इमरान खान के अदालत में पेश न होने के आधार पर उनकी अग्रीम ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया था.
जिसके बाद पुलिस द्वारा इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए पीटीआई कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होने लगे और पुलिस और शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.
इमरान खान के घर जमान पार्क को कार्यकर्ताओं ने घरा
पाकिस्तानी अखबार डॉन ने बताया कि इस्लामाबाद में एक मार्च को हुए हमले के बाद इमरान खान (Imran Khan) अपने घर में रह रहे हैं. पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर पाकिस्तान के पूर्व पीएम के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया.
उन्होंने कहा कि इमरान खान (Imran Khan) के आवास के बाहर बैठी महिलाओं ने अपनी सुरक्षा के लिए क्लब और डंडे लिए हुए थे, जबकि ये महिलाएं अपराधी नहीं थीं और सम्मानित परिवारों से थीं. चीमा ने कहा कि इमरान खान और उनके समर्थकों को गिरफ्तार करना आसान नहीं होगा और पार्टी कार्यकर्ता ‘जेल भरो’ अभियान शुरू करेंगे.
غیر قانونی طور پر راستے بند کر کے لوگوں کو رات کے اس پہر تنگ کیا جا رہا لیکن جن ہمارے شیر دل کارکنان کیلئے یہ رکاوٹیں لگائی گئی ہیں وہ ایسے رکنے اور جھکنے والے نہیں۔
ہم تمام رکاوٹیں ہٹا کر زمان پارک پہنچ گئے ہیں، تمام کارکنان بھی جلد پہنچیں، ہم ملکر اس فسطائیت کا مقابلہ کریں گے۔ pic.twitter.com/aj2hBEV6Wm
— Musarrat Cheema (@MusarratCheema) February 16, 2023
चीमा ने उर्दू में लिखा, ”रात में सड़कों को अवैध तरीके से जाम कर लोगों को परेशान किया जा रहा है, लेकिन जिन्होंने हमारे बहादुर कार्यकर्ताओं के लिए ये बाधाएं खड़ी की हैं, वे रुकने और झुकने वाले नहीं हैं. हम सभी बाधाओं को हटाकर जमान पार्क पहुंच गए हैं, सभी कार्यकर्ता भी जल्द पहुंचें, हम मिलकर इस फासीवाद से लड़ेंगे.”
प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं में महिलाओं भी शामिल
ट्विटर पर #Imrankhan ट्रेंड कर रहा है लोग इमरान खान (Imran Khan) के घर के बाहर जमा भीड़ की तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे है. एक यूजर स्टीव हैंके ने ऐसा ही एक वीडियो साझा कर लिखा है. “पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका में जमान पार्क के बाहर कैदी वैन खड़ी हैं. खान की गिरफ्तारी निश्चित रूप में पाकिस्तान के लिए एक ज्वलनशील मुद्दा है. एक नज़र देखिए पाकिस्तानी कैसे इकट्ठा होते हैं.
Prisoner vans are stationed outside of Zaman Park in anticipation of the arrest of Pakistan’s former PM Imran Khan. The arrest of Khan would certainly inflame what has become a combustible Pakistan. Take a look as Pakistanis gather: pic.twitter.com/Pwkcw2y5fg
— Steve Hanke (@steve_hanke) February 16, 2023

