Friday, November 21, 2025

इलॉन मस्क ने की चीन से संभावित युद्ध को लेकर बैठक, अमेरिका में मचा बवाल

- Advertisement -

Musk US China War वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतवाने में एलन मस्क का बड़ा योगदान रहा है. अब इलॉन मस्क अमेरिका में सुपर प्रेसिडेंट की तरह काम कर रहे हैं. वह बिना किसी संवैधानिक पद के अमेरिकी प्रशासन के गोपनीय फैसलों और तैयारियों का जायदा ले रहे हैं जिसको लेकर वहां बवाल मच गया है. हालांकि बवाल के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपने दोस्त इलॉन मस्क का बचाव करने सामने में आए.

Musk US China War : ट्रंप ने दी सफाई , इलॉन मस्क का कोई हस्तक्षेप नहीं… 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उन खबरों को खारिज कर दिया हैं, जिनमें कहा गया था कि डॉज के प्रमुख एलन मस्क को पेंटागन में चीन के साथ संभावित युद्ध की अमेरिकी सैन्य योजनाओं की जानकारी दी गई थी. ट्रंप ने ओवल ऑफिस से कहा कि मैं ऐसी योजनाएं किसी को नहीं दिखाना चाहता. हम चीन के साथ संभावित युद्ध की बात कर रहे हैं. हम ऐसा युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो हम इसके लिए तैयार हैं.
ट्रंप ने यह बात तब कही जब लोग अनुमान लगा रहे थे कि मस्क शुक्रवार सुबह पेंटागन में क्यों गए थे. वहां उन्होंने रक्षा मंत्री पीट हेग्सेथ के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि मस्क को चीन के साथ संभावित संघर्ष की सैन्य योजना की जानकारी दी जा रही थी, लेकिन पेंटागन के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को सिरे से नकार दिया.

इलॉन मस्क के चीन में कारोबारी हित- डोनल्ड ट्रंप 

ट्रंप ने कहा था कि मस्क के चीन में अपने कारोबारी हित हैं, इसलिए अगर उन्हें युद्ध की योजना की जानकारी दी गई तो यह हितों के टकराव का कारण बन सकता है. ट्रंप ने कहा कि मैं ऐसी चीजें किसी को नहीं दिखाना चाहता, खासकर एक ऐसे व्यवसायी को जो हमारी इतनी मदद कर रहा है. एलन के चीन में कारोबार हैं और शायद वह इसके प्रति संवेदनशील हो सकते हैं, लेकिन यह खबर पूरी तरह झूठी थी.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्क, जो ट्रंप के अधीन एक विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं, उनके पास शीर्ष गोपनीय सुरक्षा मंजूरी है. यह बैठक ऐसे समय हुई जब पेंटागन सैन्य नेतृत्व में बड़ी कटौती पर विचार कर रहा है, क्योंकि ट्रंप प्रशासन सरकार का आकार छोटा करना चाहता है. बताया जा रहा है कि रक्षा विभाग मस्क की डॉज के साथ मिलकर विभाग में धोखाधड़ी और बर्बादी का पता लगाने का काम करेगा.

मस्क ने पेंटागन में हेग्सेथ के साथ बैठक की थी बैठक के बाद मस्क ने कहा था कि बैठक शानदार होती है. मस्क ने मजाक में कहा कि मैं पहले भी यहां आ चुका हूं. दोनों हंसते हुए सीढ़ियों से नीचे चले गए, लेकिन यह नहीं बताया कि क्या उन्होंने चीन के बारे में बात की या यह कोई गोपनीय बैठक थी. मस्क के जाने के बाद हेग्सेथ से पूछा कि उन्होंने क्या चर्चा की, तो हेग्सेथ ने कहा कि मैं आपको क्यों बताऊं? उन्होंने कहा कि एलन मस्क एक देशभक्त अमेरिकी हैं और मैं उनकी सराहना करता हूं, लेकिन यह नहीं बताया कि उन्होंने क्या बात की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news