ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने एक भारतीय नागरिक की जानकारी देने वाले को एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी USD 633,000 देने का ऐलान किया है.
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को 38 साल के भारतीय नागरिक राजविंदर सिंह की तलाश एक हत्या के मामले में है.2018 में एक 24 साल की लड़की की हत्या के मामले में ऑस्ट्रेलिया पुलिस इस युवक की तलाश कर रही है.
राजविंदर सिंह पर 24 साल की लड़की टोया कॉर्डिंग्ले की हत्या का संदेह है.मूल रूप से पंजाब के बुट्टरकलां का रहने वाला राजविंदर सिंह हत्या से पहले तक क्वींसलैंड में रहता था.
भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के बयान के मुताबिक उन्हें लगता है कि राजविंदर भारत में कहीं छुपा हुआ है.जो भी व्यक्ति उसका पता ठिकाना बतायेगा, ऑस्ट्रेलिया पुलिस उसे एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर इनाम में देगी.ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के मुताबिक हत्या मामले की जांच कर रही क्वींसलैंड पुलिस भारत की जांच एजेंसी के साथ मिलकर हत्यारे की खोज कर रही है.
क्वींसलैंड पुलिस ने राजविंदर सिंह की जानकारी जल्द से जल्द पाने के लिए एक वाट्सएप लिंक बनाया है. इस वाट्सएप नंबर +91 11 41220972 पर सीधे कॉल करके या मैसेज करके जानकारी दे सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के मुताबिक टोया कॉर्डिंग्ले 21 अक्टूबर 2018 को लापता हो गई थी और अगले दिन उसकी लाश केन्स के वांगेटी बीच पर किनारे पर मिली थी.
क्वींसलैंड पुलिस का कहना है कि एक लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए उसके हत्यारे को ढ़ूंढना जरुरी है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द हत्या के संदिग्ध राजविंदर सिंह की जानकारी उनतक पहुंचेगी

