पाकिस्तान के आजकल एक ऑडियो क्लिप की धूम है. वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में एक पुरुष को एक महिला के साथ ‘अश्लील बातें’ करते हुए सुना जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप में जो पुरुष की आवाज़ है वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की है. इमरान खान (Imran Khan) की इन आरोपों का खंडन कर रही है और क्लिप को फर्जी बता रही है.
इमरान खान की छवि खराब करने की साजिश- पीटीआई
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी यानी पीटीआई ने अपने नेता का बचाव किया है. पीटीआई ने कहा कि विरोधी इमरान खान (Imran Khan) की छवि खराब करने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हैं. पीटीआई नेता डॉ अर्सलान खालिद ने कहा, “पीटीआई अध्यक्ष के राजनीतिक विरोधी नकली ऑडियो और वीडियो बनाने से परे नहीं सोच सकते हैं.”
ये भी पढ़े- चीन में कोविड की लहर से हाहाकार,अगले 90 दिनों में दुनिया की 10% आबादी को संक्रमण का खतरा
पत्रकार सैयद अली हैदर ने लीक किया है ऑडियो
कथित ‘अश्लील बातों’ वाली कॉल रिकॉर्डिंग को दो हिस्सों में यू यूट्यूब पर लीक किया गया है. पाकिस्तानी पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल परये ऑडियो क्लिप लीक की है. ऑडियो क्लिप में एक शख्स (जिसे इमरान खान बताया जा रहा है) को एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है. दावा ये है कि यह क्लिप इमरान खान (Imran Khan) के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहते हुए की है. बताया जा रहा है कि क्लिप में जो महिला की आवाज़ है वो इमरान खान की पार्टी पीटीआई से संबंधित है.