Monday, December 23, 2024

Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द होगा रिलीज़

मनोरंजन डेस्क :  बॉलीवुड फिल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जो कि एक बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा जैसे फेमस कलाकार थे. हिंदी के बाद अब इसी टाइटल से Yash Kumar की भोजपुरी फिल्म भी बनकर तैयार है और रिलीज का इंतजार है.

एक्टर और प्रोड्यूसर Yash Kumar की नई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना'
एक्टर और प्रोड्यूसर Yash Kumar की नई फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’

Yash Kumar की फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 9 दिसंबर को होगा

एक्टर और प्रोड्यूसर Yash Kumar की नई फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ का वर्ल्ड प्रीमियर 9 दिसम्बर 2023 को होगा. फिल्म का प्रीमियर शनिवार शाम 5 बजे से टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर किया जायेगा. इस फिल्म का ब्रॉडकास्ट 10 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से किया जाएगा. यश कुमार की यह फिल्म रिश्तों के महत्त्व पर आधारित है, जिसे दर्शकों अब अपने परिवार के साथ घर में बैठ कर देख सकेंगे.

 

ये भी पढ़े: Hajipur: पति को हुआ लकवा तो पत्नी ने छोड़ा साथ, दहेज का सामान भी ले गई साथ

यश कुमार ने कहा कि फिल्म की कहानी पति के प्यार और समर्पण की इमोशनल कहानी है. आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी एक ऐसे पति की है, जो अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार भी करता है और उसकी खुशी के लिए त्याग भी करता है. इसी स्टोरी लाइन पर इस फिल्म की कहानी बुनी गई है. इसमें यश कुमार अपने पिता के दोस्त की बेटी से उस हाल में शादी करता है, जब उसकी बेटी एक एक्सीडेंट में कोमा में चली जाती है. फिर यश उसे कोमा से बाहर लाता है, लेकिन फिर हालत ऐसे बनते हैं कि यश को अपनी पत्नी की शादी उसके पसंद के लड़के से करवानी पड़ती है. इस फिल्म की कहानी बेहद भावनाओं से भरी हुई है जिसे देखकर आप भी इस फिल्म को बेहद प्यार देंगे. इसलिए मैं भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करूंगा कि आप अभी हमारी फिल्म के ट्रेलर को देखें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news