world cup 2023 : आज कल हर जगह बस क्रिकेट का माहौल चल रहा है. भारतीय टीम हर बार अपने हुनर से क्रिकेट मैच जीत रही है. केवल इंडिया टीम ने अब तक हार का मुँह नहीं देखा है और अपने टैलेंट से सारी क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ रही है. हाल ही चल रहे है क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इंडिया टीम धूम मचाते हुए नज़र आ रही है. इसी बीच एक खबर सामने आयी है कि पूर्व पाकिस्तान खिलाडी हसन राजा ने BCCI पर गेंदों की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप अब अपने आखरी चरम तक पहुंच चूका है. इंडिया टीम ने पहले ही सेमी फाइनल में एंट्री ले ली है. गुरुवार को मुंबई के वारखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में इंडिया टीम ने श्रीलंका को 302 रनो के बड़े अंतर से हराकर नॉकऑउट में प्रवेश कर लिया है. इस मैच के बाद पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने ICC और BCCI पर बड़ा आरोप लगाया है. इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस टीवी शो को मजाक उड़ाते हुए बड़ी आलोचना की है.
world cup 2023: पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट हसन राजा ने लगाया आरोप
बता दे कि, इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेट शो में डिबेट चल रही थी. आकाश चोपड़ा ने X पर एबीएन चैनल इस शो आलोचना की है जिसमे बताया गया है कि वर्ल्ड कप 2023 में गेंदों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. डिबेट में हसन राजा ने बोला – ‘जब भी भारत के हाथ में गेंद थी, ऐसा लग रहा था कि विकेट गेंदबाजी के फेवर में जा रही है. उन्होंने आगे कहा है कि, ऐसा भी लग रहा है कि टीम को डीआरसी के फैसलों पर एम्पायर द्वारा मदद की जा रही है.
ICC Might Give Different Ball to Indian Bowlers thats why they are Getting Seam and Swing More Than Others.Ex Test Cricketer Hasan Raza.#CWC23 #INDvSL pic.twitter.com/7KCQoaz0Qs
— Hasnain Liaquat (@iHasnainLiaquat) November 2, 2023
हसन राजा यही पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे बोला – मुझे लगता है बीच गेम में बॉल भी चेंज हो जाती है, जिस तरह की बॉल आईसीसी दे रहा है या थर्ड एम्पायर या फिर बीसीसीआई दे रहा है.बॉल का भी इंस्पेक्शन होने चाहिए. इसके बाद आकाश चोपड़ा ने तुरंत रिएक्शन दिया. आकाश चोपड़ा ने कहा की क्या यह एक सीरियस क्रिकेट शो है. अगर नहीं, तो प्लीज इसको अंग्रेजी में ‘व्यंगातम कॉमेडी’ नाम रख दीजिये.