पटना ( अभिषेक झा- ब्यूरो चीफ) जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar आज वापस दिल्ली से पटना पहुंच गये हैं. पटना पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्तओं ने अपने नये अध्यक्ष Nitish Kumar का जबरदस्त स्वागत किया गया. पद से हटाये जाने के बाद भी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह नीतीश कुमार के साथ मौजूद रहे …नीतीश कुमार जब पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां हजारों की तादाद में पार्टी के नेता कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद रहे.
Nitish Kumar और ललन सिंह दिखे साथ साथ
मीडिया में तमाम मनमुटाव और मांगकर इस्तीफा लिये जाने की खबरों के बीच आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाये गये ललन सिंह एक साथ ही दिल्ली से वापस पटना पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक साथ पहुंचकर ये संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी मे कोई मतभेद या मनभेद नही है. नीतीश कुमार ने पार्टी हित में ललन सिंह के अनुरोध पर उनसे इस्तीफा लिया है. इसके पीछे कोई और वजह नहीं है.
नीतीश कुमार के नाम के पोस्टर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे कार्यकर्ता
दिल्ली से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद वापस बिहार पहुंचे अपने नेता के स्वागत के लिए सैंकड़ों की संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे और अपने नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का जम कर स्वागत किया. नीतीश कुमार के स्वागत के लिए पार्टी के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी. बड़ी तादाद में बिहार के अलग-अलग हिस्से से जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता पटना पहुंचे.
पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही नीतीश कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.पार्टी कार्यकर्ताओं में नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने से काफी उत्साह है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अध्यक्ष का काम ही यही है संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित करे, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को बिहार के हर घर तक पहुंचाया जा सके.