दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेश Railway Station परिसर में महिला की करन्ट लगने से मौत हो गई है. फिलहाल FSL की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. महिला के शव को लेडी हार्डिंग अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
Railway Station परिसर में पानी भरा था
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार साक्षी आहूजा नाम की महिला सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन Railway Station पहुंची थी. उसके साथ 2 महिलाएं और 3 बच्चे थे. साक्षी को भोपाल शताब्दी से जाना था. दिल्ली में रात से ही तेज़ बारिश हो रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन Railway Station परिसर में भी पानी भरा हुआ था. पानी से बचने के लिए महिला ने पास के ही बिजली के खंभे को पकड़ लिया. बिजली के पोल को पकड़ते ही महिला यात्री साक्षी आहूजा को तेज करंट लगा. स्टेशन Railway Station पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश भी की. उसे किसी तरह अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
बिजली के पोल में था करंट
दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में जो बिजली का पोल लगा है उस पर जो तारें थी वो खुली हुई थी. लोगों का आरोप है कि खुली तारों के कारण करंट बिजली के पोल में आ गया था और उसी के चलते महिला को करंट लगा. महिला यात्री साक्षी आहूजा दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि आखिरकार इसमें किसकी लापरवाही थी.