बुधवार की छुट्टी के बाद आज (गुरुवार) को फिर संसद की बैठक होगी. 13 मार्च से जिस तरह अडानी मामले में जेपीसी और राहुल गांधी की माफी को लेकर संसद में हंगामा हो रहा है, उसके चलते उम्मीद कम ही है कि आज भी कुछ काम हो पाएगा.
गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की एक बैठक हुई. बैठक में सदन में विपक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा हुई
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की एक बैठक हुई। pic.twitter.com/PBVaeOy0Q8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
राहुल गांधी ने सदन में बोलने का समय मांगते हुए लिखा था स्पीकर को खत
मंगलवार को बताया गया था कि कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने 18 मार्च को स्पीकर को खत लिखकर संसद में बोलने का समय मांगा था. बताया गया था कि राहुल ने अपने पत्र में राहुल गांधी ने नियम 357 का हवाला दिया. उन्होंने पत्र में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद का उदाहरण देते हुए कहा है कि,”प्रसाद ने भी बतौर मंत्री संसद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से की गई टिप्पणी का जवाब देने के लिए इस नियम का हवाला दिया था.”
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा, “लोकसभा डिजिटल लाइब्रेरी पर कई उदाहरण उपलब्ध हैं, जो बताते हैं कि यह अधिकार संसद के भीतर दिए गए बयानों का जवाब देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सार्वजनिक डोमेन में लगाए गए आरोपों तक भी है.”
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि, ‘‘मैं आपसे फिर ऐसा ही आग्रह कर रहा हूं. मैं संसद की परिपाटी, संविधान में निहित नैसर्गिक न्याय, नियम 357 के तहत आपसे अनुमति मांग रहा हूं.’’ तो सवाल ये है कि क्या आज राहुल गांधी को बोलने का समय दिया जाएगा
कांग्रेस ने दिया राजनाथ सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस
वहीं अब कांग्रेस ने भी राहुल गांधी की आलोचना करने वाले मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 13 मार्च को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान नियमों का उल्लंघन करके हुए राहुल पर दिए बयान को लेकर विशेषाधिकार नोटिस दिया.
नोटिस में कहा गया है कि जब संसद का सत्र बुलाया गया और सदस्य सदन में इकट्ठे हुए, तो राजनाथ सिंह ने लोकसभा को संबोधित किया और बिना किसी अग्रिम नोटिस के कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया.
ये भी पढ़ें-DELHI ANTI MODI POSTER: दिल्ली में एंटी मोदी पोस्टर लगाने के मामले में 100…