समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को मऊ पहुंचे. अखिलेश यादव ने यहां घोसी विधानसभा उपचुनाव में एसपी प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में वोट मांगे.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी श्री सुधाकर सिंह जी के समर्थन में जनसभा। pic.twitter.com/AeaqWjmsuR
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 29, 2023
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं घोसी विधानसभा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोकतंत्र में अपने वोट का भरोसा तोड़ने वालों को घोसी विधानसभा की जनता सबक सिखाएगी.”
#WATCH मैं घोसी विधानसभा के सभी मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। लोकतंत्र में अपने वोट का भरोसा तोड़ने वालों को घोसी विधानसभा की जनता सबक सिखाएगी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, मऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/KyALOJMRFe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023
एसपी प्रत्याशी को मिला कांग्रेस का समर्थन
शनिवार 25 अगस्त को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक पत्र जारी कर INDIA गठबंधन ने सहयोगी के रूप में घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन का एलान किया है. पत्र कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जारी किया था. इसमें लिखा है था, “समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है, इसलिए दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के अन्तर्गत 354-घोसी विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करती है और अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें.”
5 सितंबर को होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है. इस समय चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को मैदान में उतरा है. तो समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस के एसपी उम्मीदवार को समर्थन देने के एलान के बाद समाजवादी पार्टी की स्थिति यहां मज़बूत हो गई है. वहीं अभी तक बहुजन समाज पार्टी ने यहां न कोई उम्मीदवार उतारा है न ही किसी भी उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Caste census: जाति गणना के पक्ष में बीजेपी बोले सुशील मोदी, लालू ने कहा जाति गणना एक सर्वे है