Sunday, November 17, 2024

Rahul Gandhi Bungalow: 5, सुनहरी बाग रोड होगा राहुल गांधी का नया पता?

Rahul Gandhi Bungalow: दिल्ली के लुटियंस ज़ोन का बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नया आवासीय पता होगा. जानकारी के मुताबिक सदन समिति ने कथित तौर पर उन्हें इस विशाल आवास की पेशकश की है.

राहुल और प्रियंका पहुंचे 5, सुनहरी बाग रोड देखने

शुक्रवार को सुबह पहले कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी 5, सुनहरी बाग रोड बंगला देखने पहुंची. जिसके बाद से ही ये खबर चल पड़ी की राहुल इस बंगले में शिफ्ट होंगे. उसके बाद शाम को खुद राहुल गांधी भी बंगले देखने पहुंचे. समाचार चैनलों का दावा हाँ कि रायबरेली के सांसद ने उन्हें दिए गए तीन-चार विकल्पों में से इस घर को चुना है. न्यूज18 की रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइप-8 बंगले के लिए राहुल गांधी की मंजूरी का एक पत्र पहले ही सरकार को सौंप दिया गया है.

पिछले साल संसद सदस्यता जाने के बाद खाली किया था 12, तुगलक लेन

पिछले साल, राहुल गांधी ने 12, तुगलक लेन बंगला खाली कर दिया था. उस बंगले में सांसद बनने के बाद यानी 12 साल से रह रहे थे. लेकिन पिछले साल मोदी उपनाम मानहानि मामले में सूरत कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी संसद सदस्यता खत्म कर दी गई थी. जिसके बाद उन्हें बंगला खाली करना पड़ा था और वो अपनी माँ सोनिया गांधी के 10, जनपथ निवास में चले गए थे. राहुल गांधी अपनी अयोग्यता रद्द होने के बाद भी 10, जनपथ निवास में रह रहे थे.

12, तुगलक लेन बंगले से बड़ा है सुनहरी बाग रोड का बंगला

राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद वे टाइप-8 बंगले के हकदार हैं क्योंकि उनके पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा है. बंगला नंबर 5, सुनहरी बाग रोड पहले कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ए नारायणस्वामी के पास था. उन्होंने 2021 से 2024 तक सामाजिक न्याय राज्य मंत्री होने के चलते ये बंगला मिला था. हालाँकि, वे हाल ही में लोकसभा चुनाव हार गए है.

ये भी पढ़ें-NITI Aayog meeting: ममता ने किया वॉक ऑउट, लगाया माइक बंद करने का आरोप, बोली अकेली विपक्षी सीएम होने पर भी नहीं दिया बोलने

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news