Thursday, December 12, 2024

सीएम फड़णवीस ने 24 घंटे मे ही एकनाथ शिंदे संग कर दिया खेल,गृहमंत्रालय को लेकर दिया बयान

Devenndra Fadanvis : महाराष्ट्र में समय का चक्र घूम गया है और देवेंद्र फड़णवीस एक बार फिर से सत्ता के सिंहासन पर विराजमान हो गये हैं. खबर है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस को 24 घंटे भी नहीं बीते थे और उन्होंने अपने ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ बड़ा खेल कर दिया है.

Devenndra Fadanvis Interview
Devenndra Fadanvis Interview

Devenndra Fadanvis ने गृहमंत्रालय को लेकर किया स्थिति साफ 

मुख्यमंत्री का पद भार ग्रहण करने के बाद सीएम फड़नवीस ने कई मीडिया संस्थानों से बात की. एबीपी न्यूज से बात करते हुए फड़नवीस ने गृहमंत्रालय को लेकर भी बात की. सीएम फडणवीस ने विभागों के बंटवारे को लेकर जो बयान दिया है उसने एकनाथ शिंदे की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. फड़णवीस ने  इंटरव्यू के दौरान गृहमंत्रालय को लेकर कहा कि  ये विभाग किसे मिलेगा, इसे लेकर अभी अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है. फड़णवीस ने कहा कि  कुछ भाग से सरकार की पहचान जुड़ी होती है. इसलिए विभागों का बंटबारा सोच समझ कर ही होगा. गृहमंत्राय के सवाल पर फड़वीस ने साफ किया कि फिलहाल अभी गृहमंत्रालय किसे मिलेगा , इसे लेकर फैसला नहीं हुआ है.

महाराष्ट्र में नाक का सवाल बना है गृह मंत्रालय 

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत के बाद भी सरकार के गठन और मुख्यमंत्री का ना तय करने में दो सप्ताह तक माथा पच्ची चली. इसके पीछे एख वजह ये भी थी कि राज्य का गृहमंत्रालय किसके अधीन रहेगा. एकनाथ शिंदे गृहमंत्रायल अपने अधीन चाहते हैं, वहीं फड़णवीस इस मंत्रालय को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. खबर तो यहां तक है कि एकनाथ शिंदे महायुति सरकार में सीए मका पद छोड़ने और डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी ही तब हुए थे, जब उन्हें दिल्ली से गृहमंत्रालय देने का आश्वासन मिला था, अब जब शिंदे डिप्टी सीएम बन गये हैं,तब सीएम फड़णवीस का ये बयान एकनाथ शिंदे के लिए झटके से कम नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news