मुंबई: भारत के सबसे मशहूर कमेडियन एक्टर में से एक Sunil Grover जल्द कपिल शर्मा के साथ सारे गीले शिकवे भूलकर Netflix पर प्रसारित होने वाले शो में वापसी करने जा रहें हैं. इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने अपने नए शो के टीज़र वीडियो में की थी. इस खबर के सामने आते ही कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के फैंस बेहद खुश थे. लेकिन अचानक अपनी कॉमेडी के लिए तारीफें बटोरने वाले सुनील इन दिनों ट्रोलर्स की ट्रॉल्लिंग और ताने क्यों सुन रहे हैं. जी हाँ सुनील ग्रोवर ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं क्या है ये मामला आइये बताते हैं.

दरअसल सारा बवाल शुरू हुआ शादी में बिन बुलाया मेहमान के तौर पर करोड़पति कॉमेडियन के पहुँचने पर जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स Sunil Grover को जमकर खरी खोटी सूना रहे हैं. पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर ही अपने पर्सनल लाइफ अपडेट्स शेयर करते नजर आते हैं.

Sunil Grover की पोस्ट पर यूजर ने किए कमैंट्स
हाल ही में सुनील ने एक गांव की शादी की फोटो शेयर की. सूट-बूट पहनकर सुनील, गांव की औरतों के साथ जमीन पर बैठे हैं. कुछ छोटे बच्चे भी फोटो में नजर आ रहे हैं. कैमरे में हर कोई मुस्कुराते हुए पोज देता दिक रहा है. सुनील ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- मेरा कौन है? बस उनका यही कैप्शन पढ़कर लोग कॉमेडियन को ट्रोल करने लगे हैं.
एक यूजर ने लिखा- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. आप बिना बुलाए ऐसे किसी की भी शादी में पहुंच जाते हो क्या?
एक दूसरे यूजर ने लिखा- खुद ने इतना अच्छा सूट पहना हुआ है. बाकी के लोग साधारण कपड़ों में नजर आ रहे हैं. शर्म करो. इनके जैसे ही कपड़ो पहनते अगर गए थे तो.
ये भी पढ़ें: Viral Sharam Cheese: दुनिया में नहीं है शरम नाम की नाम की चीज़, यकीन ना हो तो ये देखिये
बता दें कि कपिल शर्मा के साथ Sunil Grover ‘The Kapil Shama Show’ में नजर आने वाले हैं. इस खबर से फैंस बेहद खुश हैं. इस बार शो में बहुत से सरप्राइज लेकर आएंगे कपिल और सुनील. क्योंकि इस बार कृष्ण कीकू शारदा अर्चना भारती ये सभी कलाकार अपनी कॉमिक टाइमिंग से सिर्फ भारत को नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हसाएंगे.