Tuesday, March 11, 2025

क्यों जल रहा है धनबाद का घर? रहस्यमयी आग के कारणों पर शोध जारी

रांची,4 मार्च । झारखंड के धनबाद Dhanbad शहर का एक घर इनदिनों रहस्य बन गया. घर मे पूरा परिवार रह रहा है, लेकिन सभी आश्चर्य के साथ भयभीत हो गए हैं. हीरापुर स्थित मास्टर पाड़ा के बनर्जी निवास में बीते पांच दिनों से अजीबोगरीब घटनाएं घट रही हैं. घर में रखे सामानों में अचानक आग लग रही है, लेकिन अब इसके पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. आग लगने पर फायर ब्रिगेड टीम को बुलाकर तुरंत काबू पा लिया गया,लेकिन अग्निशमन विभाग को भी आग लगने का कारण पता नही चल पाया.

Dhanbad के एक घर में अपने आप लग रही है आग

परिवार के लोग ने बताया कि बीते कुछ दिनों से यह रहस्यमयी आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. शनिवार और रविवार को पांच से अधिक बार आग लग चुकी है. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि इन्वर्टर की बैटरी तक ब्लास्ट हो गई. परिवार वालों के अनुसार, जमीन गर्म होते ही आग लग जाती है, यहां तक कि बर्तन में रखे चावल, मैगी का पैकेट छूने पर भी आग पकड़ ले रहा है.

आग लगने का नहीं चल सका पता

परिवार वालों ने बताया कि कई कई बार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन उनके जाने के बाद फिर आग भड़क उठी. परिवार ने इलेक्ट्रिक मिस्त्री को भी बुलाया, लेकिन आग लगने की असली वजह का अब तक कोई पता नहीं चल सका. ऐसे में इस रहस्यमयी आग से पूरा परिवार दहशत में है. साथ ही स्थानीय प्रशासन भी इस अनोखी घटना की जांच में जुट गया है.

Dhanbad – दो दिनों तक चली जांच

फायर ब्रिगेड की टीम ने दो दिनों तक घंटों जांच की, लेकिन इसके बावजूद भी किसी तरह का कोई नतीजा नहीं मिल सका. विभाग ने अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. अब इस घटना की जांच के लिए सिंफर के वैज्ञानिकों को पत्र लिखा गया है. साथ ही एसएसपी को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई है. सिंफर देश के नामी शोध संस्थानों में से एक है. ऐसे में अब सिंफर के वैज्ञानिक यह पता लगाएंगे कि घर में रखे सामान में अपने आप आग कैसे लग रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news