Friday, November 22, 2024

Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति जनगणना से क्यों डरते हैं?-Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जाति जनगणना कराने की वकालत की और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे “डरते” क्यों हैं.
जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि संसद का विशेष सत्र इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इसके बजाय महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया. राहुल गांधी ने कहा, वो भारत और इंडिया में विवाद पैदा करना चाहते थे.


कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो-कांग्रेस

वहीं महिला आरक्षण पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, महिला आरक्षण बिल आज ही संसद और विधानसभाओं में लागू हो सकता है, लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन और नई जनगणना के बहाने इसे 10 साल के लिए टालना चाहती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो. उन्होंने कहा हमने महिला आरक्षण का पूरा समर्थन किया है. राजीव गांधी जी पंचायती राज में महिला आरक्षण लाए थे. लेकिन हमारा सवाल हैं, कि OBC महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं?


प्रधानमंत्री आप जाति जनगणना से क्यों डरते हैं- राहुल गांधी

वहीं ओबीसी आरक्षण की मांग करते हुए राहुल गांधी ने पूछा “अगर हम ओबीसी को भागीदारी देने की बात करते हैं तो यह जाति जनगणना के बिना नहीं किया जा सकता है. इसलिए प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं.’ वह ओबीसी के सम्मान की बात करते हैं. फिर प्रधानमंत्री जाति जनगणना से क्यों डरते हैं?”

अडानी से रिश्ते के सवाल पर ‘डर लगता है’-राहुल गांधी

वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा “कुछ दिन पहले मैंने संसद में अडानी पर भाषण दिया. उसके बाद मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई. यह इसलिए किया गया क्योंकि इन्हें- ‘डर लगता है’ आप किसी भी BJP कार्यकर्ता से पूछ लीजिए कि PM मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है, वो भाग जाएगा. “

कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर

राहुल गांधी ने सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, “ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, दूर-दूर से लोग आए हैं. मैंने पहली बार देखा है, यहां हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं. नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान है.”


कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन की आधारशिला रखी. आपको बता दें, शहर के मानसरोवर इलाके में चार मंजिला कांग्रेस कार्यालय बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Kashi: काशी में बोले पीएम, एक शिव शक्ति स्थान चंद्रमा पर,दूसरा मेरी काशी में है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news