कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को जाति जनगणना कराने की वकालत की और पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे “डरते” क्यों हैं.
जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि संसद का विशेष सत्र इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इसके बजाय महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया. राहुल गांधी ने कहा, वो भारत और इंडिया में विवाद पैदा करना चाहते थे.
इंडिया और भारत के बीच कोई झगड़ा नहीं है।
लेकिन…
BJP ने इंडिया और भारत में झगड़ा लगाने की कोशिश की।
: जयपुर में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/Vge77BbSJx
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो-कांग्रेस
वहीं महिला आरक्षण पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, महिला आरक्षण बिल आज ही संसद और विधानसभाओं में लागू हो सकता है, लेकिन केंद्र सरकार परिसीमन और नई जनगणना के बहाने इसे 10 साल के लिए टालना चाहती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो. उन्होंने कहा हमने महिला आरक्षण का पूरा समर्थन किया है. राजीव गांधी जी पंचायती राज में महिला आरक्षण लाए थे. लेकिन हमारा सवाल हैं, कि OBC महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं?
हमने महिला आरक्षण का पूरा समर्थन किया है। राजीव गांधी जी पंचायती राज में महिला आरक्षण लाए थे।
लेकिन हमारे 2-3 सवाल हैं:
– OBC महिलाओं के लिए आरक्षण क्यों नहीं?
– महिला आरक्षण लागू करने से पहले जनगणना और परिसीमन की जरूरत क्यों है?हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण आज लागू हो, OBC… pic.twitter.com/KsKk4WK0cm
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
प्रधानमंत्री आप जाति जनगणना से क्यों डरते हैं- राहुल गांधी
वहीं ओबीसी आरक्षण की मांग करते हुए राहुल गांधी ने पूछा “अगर हम ओबीसी को भागीदारी देने की बात करते हैं तो यह जाति जनगणना के बिना नहीं किया जा सकता है. इसलिए प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं.’ वह ओबीसी के सम्मान की बात करते हैं. फिर प्रधानमंत्री जाति जनगणना से क्यों डरते हैं?”
प्रधानमंत्री जी, आप जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं?
कांग्रेस की सरकार ने जातिगत जनगणना कराई थी, उसका आंकड़ा आप हिंदुस्तान के सामने रख दीजिए।
OBC का अपमान मत कीजिए, OBC को धोखा मत दीजिए।
: राजस्थान में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/sCJDk1G1cO
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
अडानी से रिश्ते के सवाल पर ‘डर लगता है’-राहुल गांधी
वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा “कुछ दिन पहले मैंने संसद में अडानी पर भाषण दिया. उसके बाद मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई. यह इसलिए किया गया क्योंकि इन्हें- ‘डर लगता है’ आप किसी भी BJP कार्यकर्ता से पूछ लीजिए कि PM मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है, वो भाग जाएगा. “
कुछ दिन पहले मैंने संसद में अडानी पर भाषण दिया।
उसके बाद मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई।
यह इसलिए किया गया क्योंकि इन्हें- ‘डर लगता है’
आप किसी भी BJP कार्यकर्ता से पूछ लीजिए कि PM मोदी और अडानी का क्या रिश्ता है, वो भाग जाएगा।
: जयपुर में @RahulGandhi जी… pic.twitter.com/wmnlqaSafj
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर
राहुल गांधी ने सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, “ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, दूर-दूर से लोग आए हैं. मैंने पहली बार देखा है, यहां हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं. नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान है.”
ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है, दूर-दूर से लोग आए हैं।
मैंने पहली बार देखा है, यहां हजारों बब्बर शेर एक साथ बैठे हुए हैं।
नफरत का बाजार नहीं है, मोहब्बत की दुकान है।
: जयपुर में @RahulGandhi जी pic.twitter.com/yhXQs95s9U
— Congress (@INCIndia) September 23, 2023
कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन की आधारशिला रखी. आपको बता दें, शहर के मानसरोवर इलाके में चार मंजिला कांग्रेस कार्यालय बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Kashi: काशी में बोले पीएम, एक शिव शक्ति स्थान चंद्रमा पर,दूसरा मेरी काशी में है