Monday, December 23, 2024

Samrat Chaudhary : लालू परिवार का मतलब गुंडाराज; रोहिणी के रोड शो पर बोले- कानून तोड़ना RJD का परिचय

लोकसभा चुनाव को लेकर सारण में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के रोड शो पर उप मुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने हमला बोला है. उप मुख्यमंत्री ने कहा- लालू परिवार का मतलब ही लूट-खसोट और गुंडाराज है.

वहीं रोहिणी आचार्य ने अपने रोड शो का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा है,”सोच खुली है मेरी , हौसले बुलंद हैं ताकत जनता मेरी , बस आसमान छूना बाकी है..”

रोहिणी के रोड शो पर गरमाई सियासत

सारण में लालू की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के रोड शो को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बी इस रोड शो पर हमला बोलते हुए कहा है कि, कानून तोड़कर आगे बढ़ाना उनका असली परिचय है. लालू परिवार का मतलब ही है लूट खसोट और गुंडाराज.

किस बात से नाराज़ है बीजेपी और Samrat Chaudhary

रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट पर महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. वह बीजेपी के सांसद राजीव प्रताव रूडी को रोहिणी चुनौती दे रही हैं. रोहिणी ने अपने प्रचार की शुरुआत सारण में रोड शो से की जिसमें युवाओं की काफी भीड़ उमड़ थी. लेकिन बीजेपी को इसमें ऐसा कुछ नज़र आ गया की वो शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, रोहिणी आचार्य ने अपनी मां और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल अपने चुनावी रोड शो में किया है. यह जानकारी खुद भाजपा न्यायिक मामले के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने पत्रकारों को दी.

ये भी पढ़ें-सीएम योगी की तारीफ करना पड़ा महंगा, बाबरी के पक्षकार Iqbal Ansari के साथ हुई मारपीट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news