लोकसभा चुनाव को लेकर सारण में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के रोड शो पर उप मुख्यमंत्री Samrat Chaudhary ने हमला बोला है. उप मुख्यमंत्री ने कहा- लालू परिवार का मतलब ही लूट-खसोट और गुंडाराज है.
वहीं रोहिणी आचार्य ने अपने रोड शो का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा है,”सोच खुली है मेरी , हौसले बुलंद हैं ताकत जनता मेरी , बस आसमान छूना बाकी है..”
सोच खुली है मेरी , हौसले बुलंद हैं
ताकत जनता मेरी , बस आसमान छूना बाकी है..#सारण_की_रोहिणी#सारण_बनेगा_उदाहरण#सारण_रोहिणी_की_जिम्मेवारी#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/ZeC56pEzlJ— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) April 5, 2024
रोहिणी के रोड शो पर गरमाई सियासत
सारण में लालू की बेटी और आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के रोड शो को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बी इस रोड शो पर हमला बोलते हुए कहा है कि, कानून तोड़कर आगे बढ़ाना उनका असली परिचय है. लालू परिवार का मतलब ही है लूट खसोट और गुंडाराज.
लोकसभा चुनाव को लेकर सारण में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के रोड शो पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हमला, कहा- लालू परिवार का मतलब ही लूट-खसोट और गुंडाराज है. #BiharPolitics #saran #RohiniAcharya @BJP4Bihar #BiharNews #Bihar pic.twitter.com/mcDUJMQC3y
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 6, 2024
किस बात से नाराज़ है बीजेपी और Samrat Chaudhary
रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट पर महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. वह बीजेपी के सांसद राजीव प्रताव रूडी को रोहिणी चुनौती दे रही हैं. रोहिणी ने अपने प्रचार की शुरुआत सारण में रोड शो से की जिसमें युवाओं की काफी भीड़ उमड़ थी. लेकिन बीजेपी को इसमें ऐसा कुछ नज़र आ गया की वो शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई. बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, रोहिणी आचार्य ने अपनी मां और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षा कर्मियों का इस्तेमाल अपने चुनावी रोड शो में किया है. यह जानकारी खुद भाजपा न्यायिक मामले के मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने पत्रकारों को दी.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी की तारीफ करना पड़ा महंगा, बाबरी के पक्षकार Iqbal Ansari के साथ हुई मारपीट