Rahul Gandhi : संसद के शातकालीन सत्र का ये तीसरा हफ्ता चल रहा है और संसद की कार्रवाई रोजानी बिना किसी काम काज के स्थगित हो रही . बुधवार को भी संसद की कार्रवाई हंगामे के नाम रहा. इस बीच भाजपा लगातार लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर अमेरिकी बिजनेसमैन जार्ज सोरस George Soros के साथ संबंधो का आरोप लगा रही है. इन्ही आरोपों के बीच बुधवार को राहुल गांधी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और अपने खिलाफ इस्तेमाल किये जा रहे अपशब्दों को लोकसभा की कार्रवाई से हटाने की मांग की.
#WATCH | Delhi | Congress MP Rahul Gandhi says, “I held a meeting with the Speaker. I told him that derogatory comments against me should be expunged. The Speaker said that he would look into it…Our aim is that the House must run and discussion should happen in the House. No… pic.twitter.com/XEpqlUywJS
— ANI (@ANI) December 11, 2024
Rahul Gandhi : जिन्हे जो आरोप लगाना है लगाये, हम संसद चलायेंगे
संसद के परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गाधी ने बताया कि आज उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर अपने खिलाफ इस्तेमाल किये गये शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटाने की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि उनके खिलाफ लोग जो भी कहना चाहते हैं कह सकते हैं, लेकिन उनका काम संसद को चलवाना है और वो संसद की कार्रवाई को चलवा कर रहैंगे.
राजनाथ सिंह को तिरंगा और गुलाब मिला भेंट
संसद की कार्रवाई शुरु होने से पहले हू राहुल गींधी आज पूरी तैयारी मे मनजर आये. राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद परिसर में प्रवेश करने से पहले खए तिरंगा और गुलाब का फूल भेंट किया.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने BJP नेता राजनाथ सिंह जी को तिरंगा और गुलाब देकर संसद चलने देने की अपील की।
मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को लगातार स्थगित करवा रही है, जिससे देश के कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है।
इसलिए आज कांग्रेस सांसदों ने BJP सांसदों… pic.twitter.com/d5CqFAu0Cb
— Congress (@INCIndia) December 11, 2024
13 तारीख को होगी संविधान पर बहस !
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार 13 दिसंबर को संसद मे संविधान पर डिबेट कराये. उनकी कोशिश है कि सदन किसी बी हालत मे चले. लहांकि सदन को चलाना उनका काम नहीं है लेकिन उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सदन में काम हो और 13 दिसंबर को सरकार सदन में संविधान पर बहस कराये.
अडानी मुददे से ध्यान भटकाने की हो रही है कोशिश- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में बार बार किसी न किसी मुद्दे पर हंगाम करके सदन को केवल इस लिए स्थगित कराया जा रहा है ताकि अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके.
राहुल गांधी ने अमेरिकी बिजनसमैन जॉर्ज सोरस के साथ संबंधों के आरोप पर कहा कि जिनको जो कहना है कहें, अंत में जाकर सब साफ होगा. इस समय कांग्रेस पार्टी 13 दिसंबर को संविधान के मुद्दे पर बहस कराने के लिए संसद को अच्छी तरह से चलाने के लिए कोशिश करेगी.