Sunday, September 8, 2024

Rabri Devi: मैं ललन सिंह से पूछना चाहती हूं कि उनकी मां और पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं, बार-बार महिलाओं का अपमान करने पर सीएम मांगे माफी

बिहार की राजनीति में महिलाओं का अपमान एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. पहले ललन सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी Rabri Devi का ये कहकर अपमान करना कि, “सिग्नेचर कर नहीं सकती वो बजट पर क्या ही बोलेंगी” और बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश पासवान का विधानसबा कि कार्यवाही के दौरान विरोध करने पर आरजेडी विधायक रेखा पासवान को कहना कि, “अरे महिला हो ! कुछ जानती नहीं हो !” के खिलाफ आज आरजेडी ने प्रदर्शन किया

आरजेडी ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता और राजद नेता राबड़ी देवी ने अन्य MLC के साथ राज्य विधानसभा में राजद विधायक रेखा देवी पर उनकी टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार विधान परिषद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

महिलाओं का अपमान करने पर माफी मांगे नीतीश कुमार-Rabri Devi

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, “…वे महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. मैं ललन सिंह से पूछना चाहती हूं कि उनकी मां और पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं कि वह दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं…मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बार-बार महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.”

आरजेडी का आरोप है कि जेडीयू के लोगों की आदत बन गई है कि वो महिलाओं का अपमान करते है. महागठबंधन की सरकार के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने सदन में परिवार नियोजन योजनाओं के सफलता के लिए पढ़ी लिखी महिला के होने पर जोर देते हुए ऐसी बात कह दी थी कि बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह रोती हुई सदन से निकल गई थी.

ये भी पढ़ें-UP Constable Recruitment Exam : उत्तर प्रदेश में कास्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए नई तारीखों का ऐलान, इन तारीखों पर होगी परीक्षा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news