Thursday, November 21, 2024

PM Modi in Kashi: काशी में बोले पीएम, एक शिव शक्ति स्थान चंद्रमा पर,दूसरा मेरी काशी में है

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने जिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम किया उसे 451 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक विश्व स्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के साथ विकसित किया जाएगा. स्टेडियम वाराणसी के गांजरी में 30 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा.

एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है-पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेडियम के शिलान्यास के बाद कहा, “आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है. शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था. एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है.”

 स्टेडियम का डिजाइन भगवान शिव से प्रेरित है

स्टेडियम का वास्तुशिल्प डिजाइन भगवान शिव से प्रेरित होगा. इसमें त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, अर्धचंद्राकार छत के कवर, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और सामने के हिस्से पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के लिए डिजाइन विकसित किए जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेडियम के डिजाइन की तारीफ करते हुए कहा कि, “जब से इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है, उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है. महादेव के नगरी में ये स्टेडियम और इसकी डिजाइन स्वयं महादेव को ही समर्पित है. इसमें किक्रेट के एक से बढ़कर एक मैच होंगे.”

बीसीसीआई स्टेडियम के निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगी

यूपी सरकार ने कहा कि उसने परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए ₹121 करोड़ खर्च किए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा. रिंग रोड के पास राजातालाब क्षेत्र में स्थित, स्टेडियम के दिसंबर 2025 तक पूरा होने और उपयोग के लिए तैयार होने का अनुमान है.

सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव पहुंचे समारोह में

इस समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव जैसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों और कई अन्य दिग्गजों ने भी शिरकत की. सुबह वाराणसी पहुंचने पर इन क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी की.

पीएम मोदी अटल आवासीय विद्यालयों का भी करेंगे उद्घाटन

“इसके अलावा काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेकर लगभग ₹1,115 करोड़ की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे। आपका हार्दिक अभिनंदन प्रधानमंत्री जी!” यूपी सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा.

ये भी पढ़ें- New Parliament: जयराम रमेश ने नई संसद को बताया मोदी मैरियट, नड्डा बोले कांग्रेस संसद विरोधी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news