Rahul Gandhi On Stock Market: कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक बार पिर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता कर हाल में (4 जून) हुई शेयर बाज़ार में गिरावट की जांच की मांग की. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूछा की चुनाव के समय PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी क्यों की. आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना के दिन 4 जून को बाज़ार में भारी गिरावट देखी गई थी. 1 जून के बाद रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छूने वाला बाज़ार 4 जून को लहूलुहान हो गया था और उसको करीब 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ था.
राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी से 3 सवाल
अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी से 3 सवाल पूछे. उन्होंने कहा, “भारत के आम लोगों ने 4 जून को शेयर बाजार में 30 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए. हम पूछते हैं:
1. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने शेयर बाजार में निवेश करने वाले 5 करोड़ परिवारों को विशेष निवेश सलाह क्यों दी? क्या लोगों को निवेश सलाह देना उनका काम है?
2. दोनों साक्षात्कार एक ही मीडिया हाउस को क्यों दिए गए, जिसका स्वामित्व एक ही कारोबारी समूह के पास है, जिस पर शेयर बाजार में हेराफेरी करने के लिए सेबी की जांच भी चल रही है?
3. भाजपा, फर्जी एग्जिट पोल करने वालों और संदिग्ध विदेशी निवेशकों के बीच क्या संबंध है, जिन्होंने एग्जिट पोल घोषित होने से एक दिन पहले निवेश किया और 5 करोड़ परिवारों की कीमत पर भारी मुनाफा कमाया?”
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि, “हम इस सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले की जेपीसी जांच की मांग करते हैं.”
The common people of India lost Rs 30 lakh crore in the stock market on June 4. We ask:
1. Why did the PM and HM give specific investment advice to the 5 crore families investing in the stock markets? Is it their job to give investment advice to the people?
2. Why both… pic.twitter.com/lMCkMGBHBa
— Congress (@INCIndia) June 6, 2024
Rahul Gandhi On Stock Market, बीजेपी को पता था कि एग्जिट पोल गलत है-राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पहली बार हमने देखा है कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने शेयर बाजारों पर टिप्पणी की. प्रधानमंत्री ने देश को तीन-चार बार बताया कि शेयर बाजार आसमान छूने वाला है. गृह मंत्री ने सीधे कहा कि 4 जून को शेयर बाजार आसमान छूने वाला है, लोगों को खरीदारी करनी चाहिए. यही संदेश वित्त मंत्री ने भी दिया. मीडिया ने फर्जी एग्जिट पोल जारी किए, भाजपा के आंतरिक सर्वे में उन्हें 220 सीटें दिखाई गईं, भाजपा नेताओं को यह जानकारी थी. खुफिया एजेंसियों ने सरकार को बताया था कि उन्हें 200-220 सीटें मिलेंगी. 3 जून को शेयर बाजार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 4 जून को शेयर बाजार धड़ाम हो गया.”
चुनाव के समय PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टॉक मार्केट पर टिप्पणी की।
जहां प्रधानमंत्री ने स्टॉक मार्केट बढ़ने की बात कही, वहीं गृह मंत्री ने कहा कि 4 जून से पहले लोगों को शेयर खरीदने चाहिए।
लेकिन 4 जून को बाज़ार गिरता है और करीब 30… pic.twitter.com/LPcqh6potB
— Congress (@INCIndia) June 6, 2024
राहुल ने बताया शेयर बाज़ार के उठने और गिरने में अडानी कनेक्शन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह सिर्फ अडानी मुद्दे से जुड़ा नहीं है ये उससे कहीं बड़ा मुद्दा है. यह सीधे प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री हैं, जो वास्तविक चुनाव परिणामों के डेटा से अवगत हैं, जिनके पास आईबी रिपोर्ट हैं, जिनके पास अपना डेटा है, जो खुदरा निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने पहले कभी शेयर बाजार पर टिप्पणी नहीं की. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने बहुत ही दिलचस्प और कई बार, एक के बाद एक टिप्पणी करते हुए कहा है कि शेयर बाजार में उछाल आने वाला है. साथ ही, उनके पास जानकारी है कि एग्जिट पोल गलत हैं. उनके पास जानकारी है कि उन्हें पता है कि क्या होने वाला है क्योंकि उनके पास आईबी डेटा है और उनके पास अपनी पार्टी का डेटा भी है.”