Sunday, December 22, 2024

Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui की क्यों टूटी थी शादी? कभी 60 रुपए में चलाते थे घर

करीब तीन महीने के लंबे सफर के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर Munawar Faruqui बिग बॉस 17 के विनर बन गए हैं. इस सीजन की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी अपने घर डोंगरी लेकर गए. उन्होंने 50 लाख रुपए कैश प्राइज के साथ एक चमचमाती कार जीती है. वह शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे थे. शो के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे , जिनमें उनकी शादी टूटने की वजह और एक साथ कई लड़कियों को डेट करने वाली बातें शामिल थी.

 Munawar Faruqui
                                                                      Munawar Faruqui

मुनव्वर फारुकी एक वक्त में दिन का 60 रुपए ही कमाते थे. मुनव्वर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन शो में हुए खुलासे ने सबको चौंका दिया. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि मुनव्वर की शादी क्यों टूटी थी? उनकी पत्नी की दूसरी शादी के 15 दिन बाद उन्हें खबर में मिली थी.

Munawar ने पर्सनल लाइफ को लेकर किया था खुलासा

मुनव्वर फारुकी ने ‘बिग बॉस 17’ में रहते हुए ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि जब वह 14 साल के थे तब उनकी मां का निधन हो गया था. इसके बाद उनके पिता उन्हें और बहनों को लेकर मुंबई के डोंगरी में आकर बस गए थे. मुनव्वर फारुकी ने जब यह खुलासा किया था, तब ऐश्वर्या शर्मा सुनकर काफी हैरान हुईं थीं और बातों बातों में ऐश्वर्या ने मुन्नवर से पूछ लिया था की उनकी शादी कैसे हुई थी, जवाब में मुनव्वर ने कहा था की उनकी शादी घर वालों ने ही कराई थी. हालांकि, जब मुनव्वर से पूछा गया कि शादी क्यों नहीं चल पाई, तो उन्होंने जवाब दिया,“मैं उसके बारे में बात नहीं करना चाहता. बस शादी नहीं चल सकी.

ये भी पढ़ें : Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे Shahid kapoor and Kriti Sanon

आगे ऐश्वर्या ने पूछा शादी के एक साल के भीतर ही आपका एक बेटा मिखैल हुआ, क्या अब वह आपके साथ रहता है?मुनव्वर ने कहा था, “हां, शादी के 1 साल के अंदर ही मिखैल का जन्म हुआ. वो अब मेरे साथ रहता है. मुनव्वर ने अपनी एक्स वाइफ के बारे में बताया था की उसकी शादी हो गई और मुझे इसके बारे में पता भी नहीं चला. 10-15 दिन बाद जब मैंने मिखैल को घर बुलाया तो पता चला कि उसकी शादी हो चुकी है. मैंने मिखैल के नाना को फोन करके पूछा कि क्या खबर सच है? उन्होंने कुछ कहा नहीं लेकिन मैं समझ गया. आगे मुन्नवर ने कहा था की गुस्सा बर्बाद कर देता है. वो घर गुस्से के चलते ही बर्बाद हुआ है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news