Sunday, December 22, 2024

Asaduddin Owaisi: राजा सिंह को टिकट देने पर बोले ओवैसी- Hate Speech बीजेपी में तरक्की पाने का सबसे तेज़ तरीका

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि नफरती भाषण देना बीजेपी में तरक्की पाने का सबसे आसान तरीका है. ओवैसी ने तंज सोमवार को बीजेपी के तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह के निलंबन को रद्द कर उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट देने के फैसले पर किया. आपको याद होगा. बीजेपी ने पिछले साल तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निलंबित कर दिया था.

ओवैसी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा

असदुद्दीन ओवैसी ने टी राजा सिंह को टिकट देने पर लिखा, “@नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय “फ्रिंज एलिमेंट” को पुरस्कृत किया है. पूरा यकीन है कि नूपुर शर्मा को भी पीएम का आशीर्वाद मिलेगा. मोदी की बीजेपी में नफरत फैलाने वाला भाषण तरक़्क़ी पाने का सबसे तेज़ तरीका है,”

बीजेपी ने नोटिस के जवाब से संतुष्ट होकर रद्द किया निलंबन- किशन रेड्डी

रविवार को हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह के निलंबन को रद्द करने की जानकारी देते हुए तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने कहा था कि, भाजपा नेतृत्व ने निवर्तमान तेलंगाना विधानसभा में हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह के निलंबन को पार्टी के पहले दिए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में उनके स्पष्टीकरण पर विचार करते हुए रद्द कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने राजा सिंह को विधानसभा चुनाव का टिकट देने का भी एलान किया था.

क्या है राजा सिंह के निलंबन का मामला

आपको बता दें, पिछले साल अगस्त में, राजा सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया थ. इस वीडियो में वह “इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद” के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणियां करते नज़र आ रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने पर पार्टी ने राजा को नोटिस जारी करते हुए निलंबित करने का फैसला लिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी राजा की विवादित वीडियो हटा दिया गया था.

प्रिवेंटिव डिटेंशन (पीडी) एक्ट के तहत गिरफ्तार भी हुए थे राजा

तेलंगाना सरकार ने राजा सिंह को प्रिवेंटिव डिटेंशन (पीडी) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था. हालाँकि, नवंबर 2022 में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ लगाए गए पीडी अधिनियम को रद्द कर दिया था और बाद में उन्हें जमानत भी दे दी थी.

राजा ने प्रधानमंत्री को कहा धन्यवाद

पार्टी से विधानसभा टिकट मिलने और निलंबन वापसी के बाद राजा सिंह ने एक वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी इकाई के प्रमुख किशन रेड्डी और अन्य राज्य नेताओं को धन्यवाद दिया भी दिया.


30 नवंबर को होना है तेलंगाना में मतदान

अगले महीने होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तेलंगाना भी शामिल है. यहां 30 नवंबर को मतदान होना है. बीजेपी ने राजा सिंह को गोशामहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है.
गोशामहल हैदराबाद के 15 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और 2014 में तेलंगाना के गठन के बाद राजा सिंह ने इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जबकि 2009 यानी एकीकृत आंध्र में गोशामहल सीट कांग्रेस के पास थी.
बात तेलंगाना चुनाव की करें, तो यहां 30 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होने हैं, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को बाकी चार राज्यों के साथ घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge: यूपी के अस्पताल में 14 बच्चों के एचआईवी संक्रमित होने पर बोले खड़गे-‘ ये बीजेपी का अक्षम्य अपराध’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news