दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आप की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग से लेकर दिल्ली पुलिस तक इस मामले में काफी सक्रिय नज़र आ रही है. गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी.
मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं -प्रियंका गांधी
रायबरेली में भाई राहुल गांधी के प्रचार को संभाल रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कहा, “इसमें दो बाते हैं. पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी… वो आपस में निर्णय लेंगे। ये उन पर है.”
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: AAP नेत्री स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “इसमें दो बाते हैं। पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी… pic.twitter.com/o8uz0m3pT0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024
दिल्ली पुलिस पहुंची स्वाति मालीवाल के घर
वैसे इस मामले में इंसाफ दिलाने के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल CP और एडिशनल DCP नॉर्थ दिल्ली में AAP सांसद स्वाति मेलवाल के आवास पर पहुंचे थे.
NCW ने सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया
वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार को नोटिस भेजकर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले Swati Maliwal row में एनसीडब्ल्यू के सामने पेश होने के लिए बुलाया है. अरविंद केजरीवाल के कार्यालय को भेजे गए अपने नोटिस में, एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पोस्ट का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसका शीर्षक है ” डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव पर मारपीट का आरोप लगाया है.”
Swati Maliwal row पर केजरीवाल रहे खामोश
इससे पहले गुरुवार सुबह लखनऊ में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल प्रकरण के बारे में मीडिया ने सवाल किए तो वो बहुत असहज हो गए और उन्होंने माइक समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सामने कर दिया.
ये भी पढ़ें-Amit Shah: गौ हत्या करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने के लिए गृह मंत्री ने मांगा एक और कार्यकाल