Friday, November 8, 2024

PM MODI ने किसे कहा “घमंडिया गठबंधन”,जानिए पूरी कहानी

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के आने में अभी कम से कम 6 से 8 महीने का समय बाकी है लेकिन सत्ता पक्ष (PM MODI )और विपक्ष का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी है. विपक्ष 26 पार्टियों के साथ गठबंधन बनाकर अगला चुनाव जीतने का दावा कर रहा है वहीं जब से विपक्ष ने गठबंधन बनाया है , सत्ता पक्ष की तरफ से लगातार कोई ना कोई बयान सामने आता रहा है. अब ताजा बयान प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI )ने दिया है.

PM MODI  का I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर बयान

प्रधानमंत्री मोदी PM MODI ने  I.N.D.I.A गठबंधन का नया नामकरण किया है .अभी तक सत्ता पक्ष को इंडिया नाम से आपत्ति थी. कभी इसकी तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी तो कभी इंडियन मुजाहिद्दीन से किया. एक बार फिर से विपक्षी गठबंधन का नया नामकरण किया गया  है और ये नामकरण किसी और ने नहीं बल्कि खुद पीएम मोदी ने किया है. पीएम मोदी ने बिहार के NDA सांसदों की बैठक के दौरान विपक्षी गठबंधन को नया नाम देते हुए कहा  कि – इसे इंडिया नहीं घमंडिया गठबंधन कहें .  पीएम मोदी ने कहा कि UPA बदनाम हो गया था इसलिए इस गंठबंधन ने अपना नया नाम रख लिया है.

NDA के नेता जातिमुक्त सर्वसमाज बनायें

एनडीए नेताओं के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमें जाति धर्म की राजनीति नहीं करनी है. पीएम मोदी ने अपने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि सासंदों को हर बात का जवाब देने की जरुरत भी नहीं है.बहुत लोग हैं जो चंद्रयान पर भी बोल लेते हैं, ज्ञान बांट लेते हैं.

बैठक में  PM MODI  ने नीतीश कुमार का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बारे में कहा कि कम संख्या में सीटें आने के बावजूद बीजेपी ने उन्हें तीन बार मुख्यमंत्री बनाया. आखिरी बार भी कम सीटें आने के बावजूद वो डिजर्व नहीं करते थे, तब भी सीएम बनाया .NDA में त्याग की भावना है, कम सीटें होने के बावजूद सीएम बनाने का त्याग केवल एनडीए ही कर सकता है. पीएम ने कहा कि जो लोग NDA छोड़ कर गये हैं, वो अपने स्वार्थ के लिए गये हैं, जैसे अकाली दल. अकाली दल अपने स्वार्थ के लिए NDA को छोड़ कर गये थे. ( हलांकि अकाली दल ने कहा था कि उन्होंने तीनों किसान बिल को वापस ना लिये जाने के विरोध में NDA का साथ छोड़ा था.)

 2024 के लिए PM MODI ने बिहार के NDA नेताओं के दिये रोडमैप

पीएम मोदी ने आज की बैठक में एनडीए नेताओं के साथ  चुनाव से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रणनीति तय करने का बात की. पीएम ने कहा कि सांसदों को अपने वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करने चाहिये. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री स्व.सुषमा स्वराज का जिक्र करते हुए कहा कि क्या उन्हें चीजों के बारे में ज्ञान नहीं था लेकिन वो बोलते तभी थे जब उन्हें पार्टी की तऱफ से बोलने के लिए कहा जाता था.पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उन्हीं कामों को आगे बढ़ा रही है जो अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने शुरु किये थे.

सरकार 12 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के उपर लाई है- PM MODI

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की सरकार देश में 12 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा के उपर लेकर आई है . यूपीए सरकार के पास गरीबों के लिए केवल एक योजना थी- मनरेगा. लेकिन वर्तमान सरकार के पास सौ से भी अधिक योजनाएं हैं. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वो अपने अपने क्षेत्र में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों के बतायें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news