देश के हर राज्य में BJP भारी भरकम वोटों के साथ जीत रही है. हर तरफ विपक्ष का सूपड़ा साफ़ होता जा रहा है. हालही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी BJP और नरेंद्र मोदी का जादू साफ़ दिखा. जिसमें उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को बदफि जीत मिली. वहीँ पंजाब में दिल्ली CM केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बाज़ी मार ली. ऐसे में अब सबकी नज़र है 2024 के लोक सभा चुनाव पर. इस बार ये जीत आसान नहीं होगी बढ़ती महंगाई को लेकर BJP जनता के सामने कमज़ोर पढ़ती जा रही है. हो सकता है आम जनता की जेब पर बढ़ता बोझ BJP को लोकसभा चुनाव में निराश होने पर मजबूर कर दे. ऐसे में अगर BJP हारती है तो सवाल ये उठता है कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? वो कौन शख्स है जो नरेंद्र मोदी को कड़ी टक्कर दे पायेगा?

इन सवालों के बीच एक इंडिया टीवी के ओपिनियन पोल में जो नतीजे सामने आये वो काफी चौकाने वाले हैं. जी हाँ पोल के मुताबिक तीन नेता ऐसे हैं जो लोक सभा चुनाव में अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार कि धुल चटा सकते है. वो नाम है राहुल गाँधी , बंगाल CM ममता बनर्जी और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल.

Rahul Gandhi To Hold Key Congress Meet During Karnataka Visit

पोल के मुताबिक, 23 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती हैं. वजह ये है कि वक्त वक्त पर एक मात्रा राहुल है जो महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों को लेकर BJP को घेरते आ रहे हैं. हालांकि अभी राहुल कांग्रेस में किसी पद पर नहीं हैं, लेकिन इस पोल में शामिल लोगों ने पीएम मोदी के सामने उन्हें पहली पसंद बताया.

Arvind Kejriwal on Gujarat visit, to address public rally in Veraval today

वहीँ दूसरा नाम है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. 19 प्रतिशत लोगों ने माना कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती हैं। दिल्ली में लगातार बढ़ते दबदबे और सत्ताधारी सरकार के खिलाफ हर बार मजबूती से खड़े रहने वाले और लगातार जीतने वाले अरविन्द केजरीवाल ही वो इकलौते नेता है जिनका BJP कुछ बिगाड़ नहीं पा रही. हाल ही में पंजाब के विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने अपने जीत के साथ पूरे देश को अपने मज़बूत नेतृत्व का सबूत दिया है. खबरे तो ये भी है कि केजरीवाल की निगाहें अब 2024 के लोकसभा चुनाव पर हैं.

Mamata Banerjee - West Bengal Assembly elections 2021: Mamata Banerjee to flag LPG hike, woo women - Telegraph India

तीसरा नाम है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का. जिन्होंने हर बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को तगड़ी टक्कर दी है. बात चाहे विधानसभा चुनाव की हो या फिर लोक सभा चुनाव की. पोल के मुताबिक 11 प्रतिशत लोगों ने उनके पक्ष में अपनी राय दी. आपको बता दें कि हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार को लेकर ममता बनर्जी काफी एक्टिव नजर आईं. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बड़ी भूमिका में दिख सकती हैं.

Sonia Gandhi, Nitish Kumar meet to discuss ways to unite Opposition against NDA

इस सर्वे में इन तीन नेताओं के अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर भी सवाल पूछे गए. नीतीश कुमार फिलहाल भाजपा के साथ गठबंधन में हैं. लेकिन अगर नीतीश कुमार गठबंधन से अलग होते हैं तो 8 % लोगों का मानना है कि वो पीएम के पद के लिए चुने जा सकते हैं. वहीं सोनिया गांधी के पक्ष में भी 8 % लोगों ने अपनी राय दी है.