Friday, November 22, 2024

फिल्मी गानों पर UP Assembly में लगे ठहाके, Akhilesh Yadav को किसने कहा मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) में आज मानसून सत्र का आखिरी दिन बेहद दिलचस्प रहा. नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जम कर हमले किये. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों से लेकर सांडों तक का  जिक्र अपने भाषण में किया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीओम योगी की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जब आप  सांडों को संभाल नहीं सकते तो ‘वन ट्रिलियन इकोनॉमी’ कैसे संभालेंगे . अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों से लेकर अस्पताल, बिजली से लेकर सूखे और बाढ़ तक के मुद्दे उठाये.

नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी ओम प्रकाश राजभर के बीजेपी में जाने पर  जम कर खरी खोटी सुनाया.  सत्र के आखिरी दिन नेता विपक्ष ने लगभग एक घंटे का भाषण दिया जिसमें योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा.

डबल इंजिन की सरकार या दो इंजिन टकरा गये- Akhilesh Yadav

नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने राज्य में बिजली की खराब हालात का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे राज्य में केंद्र और राज्य के जो इंजिन आपस मे टकरा गये हैं. कहीं ट्रांसफरमर जल जाते हैं.  अखिलेश यादव ने कहा कि इन चीजों में मंत्रियों का इतना दोष नहीं है जितना मुख्यमंत्री का है. सरकार ने व्यवस्था तो ठीक करने के लिए कुछ नहीं किया.

सरकारी असपतालों का हाल बेहाल

नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अस्पतालों के PPP मॉडल पर सरकारी अस्पतालों  को निजी हाथों मे सौंपने की तैयारी कर रही है.अखिलेश यादव ने केवल सीएम योगी पर ही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर भी निशान साधा.अखिलेश यादव ने तंज करते हुए ब्रजेश ठाकुर को छापामार मंत्री बता दिया और कहा कि अस्पतालों में मरीज को इलाज मिल नहीं रहा है, अस्पताल में जानवर मिल रहे हैं.

सदन में फिल्मी गाने के बोल से गूंजे ठहाके

नेता विपक्ष ने सीएम योगी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि परिवारवाद का सबसे ज्यादा फायदा तो खुद सीएम ने उठाया है. सांसद भी हैं और गोरखनाथ पीठ मठ के उत्तराधिकारी भी. सपा छोड़ भाजपा में गये ओम प्रकाश राजभर पर कटाक्ष करते हुए नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब राजभर जी सपा में थे तब गाना गाते थे…चल सन्यासी मंदिर में..

सुनते ही ओम प्रकाश राजभर ने बीच में उठकर कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है ?  ये सुनते ही ठहाकों से सारा सदन गूंज उठा.

अखिलेश यादव ने सदन में टमाटर से लेकर कांवड़ियों तक का मुद्दा उठाया. गोरखपुर के विकास की बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो  अपने घर को ठीक नहीं कर सकते वो वन ट्रिलियन डालर की इकोनॉमी को कैसे संभालेंगे ?

नेता विपक्ष के आरोपों का जवाब फिर नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने दिया .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news