बिहार के मुजफ्फरपुर में ऱाष्ट्रीय ध्वज क साथ छेड़छाड करने का मामला समाने आया है. मामला बरियारपुर ओपी क्षेत्र के खालीकनगर गौरीहार पंचायत का है. पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ध्वज को कब्जे मे ले लिया गया है. ध्वज में जानबूझ कर छेड़खानी करने की कोशिश की गई है, जिसे देखते हुए पुलिस एलर्ट है और पूरे इलाके में एलर्ट जारी कर दिया गया है.
तिरंगे में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा
सोशल मीडिया पर इस मामले में तस्वीर वायरल है . लोग इसे जानबूझकर कानून व्यवस्था को खराब करने के लिए की गई बदमाशी बता रहे हैं. झंडे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शरारती तत्वों मे देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़खानी करते हुए अशोक चक्र की जगह पर चांद तारा लगा दिया है. ये झंडा लोगों के गौराहार गांव के वार्ड नंबर 4 में सड़क के किनारे लगा हुआ मिला . लोगों शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल झंडे का कब्जे मे ले लिया.