Thursday, November 21, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh पर किसने कराई FIR दर्ज, किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

राजगढ़ :  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह Digvijay Singh के खिलाफ एक FIR दर्ज हुई है.ये एफआईआर RSS के स्वयंसेवक ने दर्ज कराई है.  सोशल मीडिया फेसबुक और ट्वीटर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से द्वितीय सरसंघ चालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर की तस्वीर के साथ झूठ और अनर्गल पोस्ट प्रसारित का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह Digvijay Singh के खिलाफ राजगढ़  थाना में धारा 153 ए, 469 ,500,505 IPC के तहत्  मामला दर्ज हुआ है.

Digvijay Singh ने फैलाया विद्वेष?

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह Digvijay Singh के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले अंशुल तिवारी ने थाने में लिखित शिकायत दी है कि दिग्विजय सिंह Digvijay Singh के आधिकारिक फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट से RSS स के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर के खिलाफ झूठी,भ्रामक और आपत्तिजनक दस्तावेज बनाकर उनकी छवि धूमिल करने के लिए एक दुर्भावना भरी पोस्ट डालकर समाज में विद्वेष फैलाने का काम किया गया है.

RSS स्वयंसेवक की शिकायत

RSS स्वयंसेवक अंशुल तिवारी का कहना है कि दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट में गोलवलकर की किताब We and our nationhood identified का उल्लेख किया गया है. कहा गया है कि गोलवलकर की किताब बताती है कि जब भी सत्ता हाथ लगे तो सबसे पहले सरकार की धन संपत्ति, राज्यों की जमीन और जंगल अपने दो-तीन विश्वस्त धनी लोगों को सौंप दें. 95 प्रतिशत जनता को भिखारी बना दें. उसके बाद सात जन्मों तक सत्ता आपके हाथ से नहीं जाएगी. मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने को तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों एवं मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए.

मामला दर्ज

अंशुल तिवारी का कहना है कि दिग्विजय सिंह ने पोस्ट में ऐसी बातें लिखकर विश्व के सबसे बड़े निस्वार्थ समाजसेवी संगठन के विरुद्ध दलित-पिछड़ों, मुसलमानों-हिंदुओं में शत्रुता और घृणा फैलाने का काम किया है. इस पोस्ट से स्वयंसेवकों और पूरे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए. अंशुल तिवारी की शिकायत पर राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

DocScanner 09-Jul-2023 2-57 pm

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news