Hemant Soren Cabinet : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के दो बार के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार में 12वें मंत्री के रूप में शपथ ली.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने 61 वर्षीय रामदास सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिन्होंने बुधवार रात को झामुमो और मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले चंपई सोरेन का स्थान लिया.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे.
Hemant Soren Cabinet : रामदास सोरेन झामुमो के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला से दो बार विधायक रहे रामदास, कोल्हान संभाग से संथाल आदिवासी समुदाय से हैं. वह हेमंत सोरेन सरकार में चंपई सोरेन की जगह लेंगे. वह चंपई सोरेन की तरह संथाल हैं. चंपई सोरेन झारखंड सरकार में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री थे.
स्टीफन मरांडी के साथ वर्तमान में झामुमो के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक रामदास को चंपई सोरेन के पास मौजूद विभाग दिए जाने की उम्मीद है. रामदास 2009 और 2019 में घाटशिला विधानसभा सीट से जीते थे. वे वर्तमान में जमशेदपुर में झामुमो के जिला अध्यक्ष हैं.
चंपई सोरेन आज होंगे बीजेपी में शामिल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गुरुवार को हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. चंपई सोरेन आज अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल होंगे. , बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा, “मैंने 18 अगस्त को ही पोस्ट करके बताया था कि जिस पार्टी को मैंने अपने खून-पसीने से बनाया, उसमें मेरे साथ क्या-क्या राजनीति हुई…हमने सोचा था कि नया संगठन बनाएंगे या कोई साथी मिलेगा तो झारखंड के लिए उसके साथ जुड़ेंगे. हमें भाजपा के रूप में अच्छा साथी मिला है. हम आज भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं. हम पहले की तरह झारखंड के लिए लड़ेंगे…मैं झारखंड के विकास के लिए, आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के लिए काम करूंगा. हम झारखंड का बहुत अच्छे से विकास करेंगे. हम आज भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे हैं.”