Bihar Hooch Tragedy: बिहार में अवैध शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई. मरने वालों की संख्या के बढ़ने के साथ ही विपक्ष ने सरकार पर हमले भी तेज़ कर दिए हैं. हलांकि सरकार का कहना है कि शराब बनाने वालों को आरजेडी का संरक्षण प्रप्त है. उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि, “RJD से शराब का कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं… ”
Bihar Hooch Tragedy: ऐसे अपराधी RJD से जुड़े हैं-विजय कुमार सिन्हा
बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “मैं कह रहा हूं कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई है. इसे पूरी तरह से लागू करने के लिए सब सहयोग करें और ऐसे अपराधी को बचाने का खेल बंद करें…”
उपमुख्यमंत्री ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा, “सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है. इस तरह का वातावरण बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. उस जिले में पहले भी इस प्रकार की घटना घटी थी…मैंने पहले भी इस घटना की निंदा की थी आज भी करता हूं. ऐसे अपराधी RJD से जुड़े हैं, आज भी शराब के अवैध धंधे में कौन लोग लगे हैं? शराब बनाने वाले लोगों को उम्मीदवार कौन लोग बनाते हैं?… RJD से शराब का कारोबार करने वाले उम्मीदवार बनते हैं… ”
शराब पीने से हानि ही हानि है- उपेन्द्र कुशवाहा
वहीं एनडीए सहयोगी, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार में जहरीली शराब त्रासदी पर कहा, “निश्चित तौर पर ये दुखद घटना है. परन्तु लोगों को समझना चाहिए कि शराब पीने से हानि ही हानि है. सब लोगों से अग्रह है कि शराब न पिएं.”
यह एक उद्योग है, एक सिंडिकेट है-मनोज सिन्हा
शराब त्रासदी में मौत का आकड़ा बढ़ने पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “मरने वालों की संख्या 25 से ऊपर जा चुकी है. सरकार ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में भी डेटा को छिपाना चाहती थी…मुख्यमंत्री कहां है? राज्य को कौन चला रहा है?…मौतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शराबबंदी के नाम पर गरीब और लाचार लोगों को जेल भेजा जा रहा है…तेजस्वी यादव ने सही कहा कि यह एक उद्योग है, एक सिंडिकेट है.”
इस बीच सीवान में मरने वालों की अधिकारिक संख्या 28 हो गई है. जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सीवान में अब तक कुल 79 लोगों को भर्ती कराया गया है. वर्तमान में 8 लोगों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चल रहा है. 13 गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. अब तक कुल 30 लोगों को अस्पताल से सफलतापूर्वक छुट्टी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें-Dera Sacha Sauda: गुरमीत राम रहीम सिंह को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने 2015 के बेअदबी मामलों पर लगी रोक हटाई