वाराणसी : सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन ऐसा कुछ हो गया कि सभी के लिए ये चर्चा का विषय बन गया. दरअसल PM Modi वाराणसी के सेवापुरी में कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. वहां PM Modi के आने के समय एक एक महिला भाषण दे रही थी. PM Modi महिला के भाषण से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उस महिला से पूछ लिया कि क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है ? महिला ने ना में जवाब दिया. इस पर पीएम मोदी ने उनसे पूछ – क्या आप चुनाव लड़ना चाहती हैं? गांव की ग्रामीण सीधी सादी महिला PM Modi Chanda Devi ने प्रधानमंत्री से कहा कि हमने कभी चुनाव लड़ने का सोचा नहीं है.आपको सामने मंच पर दो शब्द कहना ही मेरे लिए बड़े गर्व की बात है.
Chanda-Devi got offer for fight for election from @narendramodi but she humbly declined. Amazing confidence from her to answer PM's questions like this. This is the real-transformation in rural-areas which pollsters keeps underestimating!#IncredibleIndiapic.twitter.com/GsyorsDwOr
— #Intolerant भारतीय (@goyalsanjeev) December 18, 2023
PM Modi Chanda Devi कौन है महिला जिसने पीएम के प्रस्ताव को ठुकराया?
प्रधानमंत्री मोदी और महिला के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मात्र 35 साल की चंदा देवी वाराणसी के रामपुर गांव की रहने वाली हैं और अपने इलाके में लखपति दीदी के नाम से जानी जाती हैं. चंदादेवी ने 2004 में 12वीं परीक्षा पास की और उसके केवल एक साल बाद ही शादी कर दी गई. शादी के बाद पढ़ाई छूट गई. फिर उन्होने ‘राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम करना शुरु किया और आज महिला बैंक सखी को तौर पर काम करती हैं. लखपति दीदी केंद्र सरकार की योजना है जिसके तहत सरकार दो करोड़ महिलाओं को स्वरोजगार और अपने आत्मनिर्भर होने के लिए प्रशिक्षण दे रही है. चंदा देवी ने भी इस योजना के तहत काम करना शुरु किया औऱ आज बैंक सखी के रुप में लखपति दीदी के नाम से जानी जाती है.
‘परिवारिक जिम्मदेरियां हैं,इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकती’
कम उम्र मे ब्याह दी गई चंदा देवी के दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी 14 साल की है और प्राइवेट से पढ़ाई कर रही है. वहीं 8 साल का बेटा भी सरकारी स्कूल मे पढ़ता है. चंदा का कहना है कि उनके दोनों बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं. मैं खुद तो ज्यादा नहीं पढ़ पाई पर अपने बच्चों के पढ़ना चाहती हूं. चंदा ने कहा कि उनके उपर फिलहाल अपने परिवार की बहुत सी जिम्मदारियां हैं, इसलिए पीएम मोदी के प्रस्ताव को अभी इंकार कर दिया. सास बीमार रहती है, बच्चों को पढ़ाना लिखाना है इसलिए दूसरा काम करना संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें :- जमुई में जदयू नेता पवन साह को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में…
पीएम से मिलकर बहुत अच्छा लगा – चंदा देवी
चंदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पहले पीएम से बात करने में काफी हिचक रही थी लेकिन पीएम ने इतनी अच्छी तरह से बात किया कि मैं सजह हो गई. उनका व्यवहार देखकर सब डर दूर हो गया. चंदा देवी ने बताया कि वो गांव में जरुरतमंदों को लोन दिलाने से लेकर स्वसहायता समूह की महिलाओं के बैंक खाते का काम देखती है. ये काम वो अपने घरेलू कामों के साथ साथ कर सकती है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं होती है औऱ परिवार की सहायता भी हो जाती है .