Thursday, January 2, 2025

Ismail Haniyeh assassination: हमास के नेता की ईरान में आवास पर हमला कर की गई हत्या, किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

Ismail Haniyeh assassination: फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा पर शासन करने वाले इस्लामी समूह हमास के नेता इस्माइल हनीया की ईरान के तेहरान में ‘हत्या’ कर दी गई है, बुधवार को हमास द्वारा जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गई.
हनीया की मौत के बारे में हमास की ओर से पुष्टि तब आई जब ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने गाजा स्थित समूह के प्रमुख नेता की ‘शहादत’ के बारे में जानकारी दी.

Ismail Haniyeh assassination: आवास पर हमला कर की गई हत्या

आईआरजीसी (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स) के बयान में कहा गया है, “फिलिस्तीन के वीर राष्ट्र और इस्लामी राष्ट्र तथा प्रतिरोधी मोर्चे के लड़ाकों और ईरान के महान राष्ट्र के प्रति संवेदना के साथ, आज सुबह तेहरान में इस्लामी प्रतिरोध हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख श्री डॉ. इस्माइल हनीयेह के आवास पर हमला किया गया और इस घटना के बाद, वह और उनके एक अंगरक्षक शहीद हो गए.”

ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए आए थे तेहरान

हमास प्रमुख ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ईरानी राजधानी में थे. हालांकि किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन ईरानी सरकारी टेलीविजन पर विश्लेषकों ने तुरंत इजरायल पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. हमास के बयान में भी इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि हनीयेह अपने आवास पर ‘हवाई हमले’ में मारे गए.

हमास और इजरायल में युद्ध चल रहा है

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुआ था, जिस दिन इजरायल में हमास ने हमले किए थे; 1200 से ज़्यादा लोग मारे गए और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसके बाद की जवाबी कार्रवाई में करीब 40,000 फिलिस्तीनी मारे गए और 90,000 से ज़्यादा घायल हुए. इजरायल और ईरान भी लंबे समय से दुश्मन हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news