Tuesday, March 11, 2025

Maha Kumbh stampede: जांच से ‘साजिश’ के संकेत मिले हैं- संसद में बोले रविशंकर प्रसाद

Maha Kumbh stampede: सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की जांच से साजिश का पता चल रहा है.
भाजपा सांसद ने संसद में यह दावा उस समय किया जब लोकसभा में संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और 2025-26 के बजट की प्रस्तुति पर चर्चा हो रही थी.

Maha Kumbh stampede: जांच से हमें साजिश की बू आ रही है-रविशंकर प्रसाद

एएनआई ने रविशंकर प्रसाद के हवाले से कहा, “…महाकुंभ में हुई घटना की जांच चल रही है. जांच से हमें साजिश की बू आ रही है. जब पूरी जांच हो जाएगी तो घटना के पीछे जो लोग थे, उन्हें शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा…”

भगदड़ हिंदू कैलेंडर के सबसे शुभ दिनों में से एक मौनी अमावस्या के अवसर पर हुई थी. 29 जनवरी को प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भोर से पहले मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की जान चली गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे.
29 जनवरी को हुई भगदड़ की वजह मौनी अमावस्या के अवसर पर पवित्र स्नान करने के लिए करोड़ों तीर्थयात्रियों की भीड़ के बैरिकेड्स तोड़ने को बताया जा रहा हैं.

Maha Kumbh stampede: विपक्ष ने चर्चा और मृतकों की सूची की मांग की

इससे पहले दिन में, विपक्षी दलों ने प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ पर चर्चा और मृतकों की सूची की मांग की.
राष्ट्रपति के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने और 2025-26 के बजट की प्रस्तुति के बाद जब पहली बार सदन की बैठक हुई, तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सांसद खड़े हो गए और महाकुंभ में हाल ही में हुई त्रासदी पर चर्चा की मांग की.
पीटीआई के अनुसार, जल्द ही विपक्षी सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए. लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई और कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल स्थगित करने और भगदड़ पर चर्चा की मांग की.
विपक्ष ने लोकसभा में योगी-मोदी डाउन-डाउन और योगी मोदी इस्तीफा दो के नारे लगाए. जिसपर लोकसभा स्पीकर न कहा कि जनता ने विपक्ष को सदन में टेबल तोड़ने नहीं सवाल पूछने भेजा है. चर्चा पर सरकार के राजी नहीं होने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट भी किया.

ये भी पढ़ें-Parliament Budget Session: मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर बोले राहुल-वहां तो एक के मुकाबले दो वोट से फैसला होगा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news