दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal की जमानत पर सुनवाई के दौरान ईडी ने ये कहकर सबको चौका दिया था कि केजरीवाल मिठाइयां और केला खाकर अपना शूगर बढ़ा रहे है ताकि उन्हें जमानत मिल सकें. ईडी के इन आरोपों के बाद गुरुवार शाम दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने एक प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि बीजेपी और ईडी मिलकर अरविंद केजरीवाल की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं.
घर का बना हुआ खाना रोकने की कोशिश कर रही है ईडी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि “दिल्ली में बीजेपी अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकती है. जिसके बाद इन लोगों ने केजरीवाल जी की जान लेने की साजिश करना शुरू कर दिया है. ED अरविंद केजरीवाल जी को जेल में मिलने वाला घर का बना हुआ खाना रोकने की कोशिश कर रही है, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़े और उनकी जान चली जाए.”
अरविंद केजरीवाल जी की जान लेने का षड्यंत्र रचा जा रहा
▪️ दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी को BJP हरा नहीं सकती है। जिसके बाद इन लोगों ने केजरीवाल जी की जान लेने की साजिश करना शुरू कर दिया है।
▪️ ED अरविंद केजरीवाल जी को जेल में मिलने वाला घर का बना हुआ खाना… pic.twitter.com/3dt8Kpnsak
— AAP (@AamAadmiParty) April 18, 2024
जेल अधिकारी Insulin देने से मना कर रहे हैं
आप नेता आतिशी ने कहा कि, “ 21 मार्च के बाद से अरविंद केजरीवाल जी का शुगर लेवल लगातार बिगड़ रहा है. वह जेल प्रशासन से Insulin देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन जेल अधिकारी Insulin देने से मना कर रहे हैं. जेल प्रशासन का अरविंद केजरीवाल जी को Insulin ना देना दिखा रहा है कि केजरीवाल जी को जान से मारने की साजिश रची जा रही है.”
जेल में अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने की साजिश रची जा रही
– 21 मार्च के बाद से @ArvindKejriwal जी का शुगर लेवल लगातार बिगड़ रहा है। वह जेल प्रशासन से Insulin देने के लिए कह रहे हैं, लेकिन जेल अधिकारी Insulin देने से मना कर रहे हैं।
– जेल प्रशासन का अरविंद केजरीवाल जी को… pic.twitter.com/rO0ewc1DdK
— AAP (@AamAadmiParty) April 18, 2024
Arvind Kejriwal ERYTHRITOL Sweetener से बनी चाय और मिठाई खा रहे हैं.
आतिशी ने ईडी द्वारा कोर्ट में दिए गए फूड चाट पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “ED कोर्ट में बार-बार झूठ बोल रही है. ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मीठी चाय और मिठाई खा रहे हैं. वह केला खा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जी जेल में डॉक्टर द्वारा Prescribed ERYTHRITOL Sweetener से बनी चाय और मिठाई खा रहे हैं. वहीं बात रही केला खाने की तो डॉक्टर सलाह देते हैं कि शुगर के मरीजों को अपने साथ हमेशा ही केला या टॉफी रखनी चाहिए.”
ED बोल रही सरासर झूठ
👉 ED कोर्ट में बार-बार झूठ बोल रही है। ED ने कोर्ट में कहा कि @ArvindKejriwal जी मीठी चाय और मिठाई खा रहे हैं। वह केला खा रहे हैं।
👉 अरविंद केजरीवाल जी जेल में डॉक्टर द्वारा Prescribed ERYTHRITOL Sweetener से बनी चाय और मिठाई खा रहे हैं। वहीं बात रही केला… pic.twitter.com/GDkTpWs31v
— AAP (@AamAadmiParty) April 18, 2024
आप लगातार अरविंद केजरीवाल की शूगर को लेकर चिंता जताती रही है. उसका कहना है कि जेल में अरविंद केजरीवाल की सेहत सही नहीं है इसलिए उन्हें जमानत दे दी जानी चाहिए.