नई दिल्ली : चुनाव विकास, रोजगार और जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाए तो अच्छा लगता है लेकिन आजकल चुनाव हिंदुत्व, अज़ान, मुसलमान, सनातन और ऐसी ही अनगिनत चीजों पर लड़ा जाने लगा है. भाषा कि मर्यादा के साथ-साथ आस्था के चादर की चिंदियां तक उड़ा दी जा रही है. ऐसा ही नजारा अब छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार में देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि यहां राजनीति कम और चैलेंज गेम ज्यादा खेला जा रहा है.
‘मोदी जी का सर मुंडवाओं तो हिंदू मानूंगा’- भूपेश बघेल,सीएम
‘बड़ा हिंदू कौन’ इस तलाश की आंच अब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से होते हुए प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच गई है. हाल ये है कि हिंदू हृदय सम्राट कहें जाने वाले मोदी जी को ही हिंदू साबित करने का चैलेंज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को दे दिया है. चैलेंज भी ऐसा की सीएम बघेल ने शिष्टाचार की सारी मर्यादा ही लांघ दी. वैसे बघेल का चैलेंज, सरमा के उन्हें दिए चैलेंज का जवाब है.
छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने असम सीएम और बीजेपी ने नेता Himanta Biswa Sarma को चैलेंज दिया है कि, “हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू हैं. हिंदू धर्म के आधार पर किसी के माता-पिता के निधन के बाद उसके पुत्र द्वारा बाल दान किया जाता है, यानी मुंडन किया जाता है. प्रधानमंत्री ने तो अपनी माता के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं करवाया इसलिए मैं हिमंत बिस्वा सरमा को कह रहा हूं कि वे प्रधानमंत्री को कहें कि वे मुंडन करा ले तभी मैं हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा.”
#WATCH हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिंदू हैं। हिंदू धर्म के आधार पर किसी के माता-पिता के निधन के बाद उसके पुत्र द्वारा बाल दान किया जाता है यानि मुंडन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने तो अपनी माता के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं करवाया इसलिए मैं हिमंत… pic.twitter.com/uMeZiddZOk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2023
सरमा ने बघेल को क्या चैलेंज दिया था
दरअसल मंगलवार को बीजेपी नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को पार्टी के पूर्व अध्यक्षों- राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को अयोध्या के राम मंदिर ले जाने की चुनौती दी थी.
सरमा ने कहा, “भूपेश बघेल कहते हैं कि वे भी हिंदू हैं. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर वे हिंदू हैं, तो उन्हें राहुल गांधी और सोनिया गांधी को एक बार अयोध्या के राम लला मंदिर में ले जाना चाहिए.”
आगे सीएम सरमा ने दावा किया कि न तो राहुल और न ही सोनिया गांधी अयोध्या में ‘राम लला’ के दर्शन करेंगे क्योंकि ‘बाबर’ के वंशज नाराज हो जाएंगे.
सरमा ने कहा, “यह मेरी ओर से भूपेश बघेल और कमलनाथ को खुली चुनौती है कि यदि आप ‘चुनावी हिंदू’ नहीं हैं, तो कम से कम एक बार राहुल गांधी और सोनिया गांधी को रामलला के सामने ले आएं, तब मैं मानूंगा कि आप देश में बचे कुछ हिंदुओं में से एक हैं.”
सरमा के इसी चैलेंज के जवाब ने छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीएम मोदी का सर मुंडवाने की बात कह दी.