बीजेपी चाल, चरित्र और चेहरे की बात करती है.उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के दावे करती है लेकिन अकसर बेजेपी के नेता ही महिलाओं के साथ बदसलूकी करते नजर आते हैं. अभी हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के बारे में कांग्रेस नेता की टिप्पणी के मुद्दे पर बीजेपी ने संसद में हंगामा खड़ा कर दिया था और कहा था कि ये अपमान पूरे देश की महिलाओं का अपमान है इसलिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए लेकिन इस हंगामे के विपरीत नोएडा में एक बीजेपी नेता ने जो हरकत की है वो महिला सम्मान की हकीकत को सामने ला दिया है…

जो पार्टी विपक्ष को तहज़ीब और महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ाती है. उसी पार्टी के नेता और समर्थक महिलाओं के साथ गुंडागर्दी करते नज़र आते हैं. हम बात कर रहे हैं 5 अगस्त से वायरल हो रही वीडियो की जिसमें बीजेपी का नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ ना केवल गालीगलोच करता नज़र आ रहा है बल्कि उस महिला को धक्का देता भी नजर आ रहा है . ये घटना नोएडा की सोसाइटी ओमैक्स ग्रैंड की है जहां बीजेपी का नेता श्रीकांत भी रहता है. उस पर आरोप है कि उसने सोसाइटी की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जिसका विरोध सोसाइटी के लोग लंबे समय से कर रहे थे. कब्जा हटाने को लेकर सोसाइटी की महिला से श्रीकांत का विवाद हो गया और उसने महिला के साथ बदतमीजी की. महिला ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दिया.

जब मामला बढ़ा और बदतमीजी का वीडियो सुर्ख़ियों में आया तो BJP ने श्रीकांत त्यागी से पल्ला झाड़ते हुए उससे कोई भी सम्न्बंध होने से साफ़ इंकार कर दिया. इससे पहले की पुलिस वहां पहुंचती श्रीकांत त्यागी वहां से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता की चार गाड़ियां जब्त कर ली उसकी तलाश में जुट गई. अगले दिन त्यागी के करीब दर्जन भर समर्थक रविवार शाम सोसाइटी में घुस आए और जमकर हंगामा किया. खबर है कि इस दौरान वो गुंडे उस महिला का नाम और पता भी पूछ रहे थे. इस घटना की खबर मिलते ही गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. इस दौरान महेश शर्मा ने सोसाइटी के लोगों से माफ़ी मांगते हुए लखनऊ फोन घुमाकर जल्द ऐक्शन की मांग की. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह यह कहते हुए शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं कि अपनी सरकार है.

जिसके बाद सोसाइटी में घुसे 15 आरोपियों में 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन मुख्य आरोपी श्रीकांत अभी भी फरार है.

बीजेपी भले ही ये कहे कि श्रीकांत उनकी पार्टी का नेता नहीं है लेकिन बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.जनता का आक्रोश देखते हुए आलाकमान ने तुरंत लीपापोती शुरू कर दी. पुलिस की निगरानी में नोएडा अथॉरिटी सोईएटी में पहुँची और श्रीकांत द्वारा बनाये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया साथ ही साथ सोसाइटी की सुरक्ष भी कड़ी कर दी गई है. ख़बरों की माने तो फरार आरोपी श्रीकांत के खिलाफ NSA के तहत कार्रवई करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही श्रीकांत पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया है.

जब श्रीकांत के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोज़र चला तो पूरी सोसाइटी में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. इलाके के रहने वाले लगों से मिठाइयां बाँट कर ख़ुशी ज़ाहिर की और CM योगी ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए. वहीँ जिस महिला के साथ BJP नेता श्रीकांत ने बदसलूकी की उसने भी योगी सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा की ‘देर से ही सही लेकिन इन्साफ तो मिला’
अब भले जनता के गुस्से के आगे विवश होकर ही सही लेकिन फिर एक बार सरकार के अपने ही नेता पर कार्रवाई करनी पड़ी. फिलहाल श्रीकांत त्यागी फरार है. पुलिस की चार टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए घूम रही है लेकिन अभी तक उसकी भनक भी नहीं लगी है.अब लोगों को इंतजार है कि कब आरोपी श्रीकांत त्यागी कानून की गिरफ्त में आता है या फिर अपनी पहुंच का फायदा उठा कर कानून की आँखों में धूल झोंकने में सफल हो जाता है.