गुरुवार को कैश-फॉर-क्वेरी मामले में सांसद महुए मोइत्रा के खिलाफ सुनवाई कर रही लोकसभा एथिक्स पैनल की बैठक में हंगामा हो गया. बैठक में शामिल विपक्षी सदस्य गुस्से में महुआ मोइत्रा के साथ बैठक से बाहर चले गए और पैनल के अध्यक्ष पर टीएमसी सांसद से व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने का आरोप लगाया.
#WATCH दिल्ली: TMC सांसद महुआ मोइत्रा और BSP सांसद दानिश अली समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा की आचार समिति की बैठक से वॉकआउट किया।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा अपने खिलाफ लगे ‘कैश फॉर क्वेरी’ आरोप के सिलसिले में लोकसभा की आचार समिति के सामने पेश हुई थीं। pic.twitter.com/R6PIGNT9ml
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
विपक्षी सांसदों ने कहा महुआ से पूछे गए गंदे सवाल
एथिक्स पैनल में शामिल कांग्रेस सांसद एन उत्तम कुमार रेड्डी ने वॉकआउट के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमें नैतिकता समिति के अध्यक्ष के मोइत्रा से पूछे गए सवाल अशोभनीय और अनैतिक लगे.”
वहीं जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि पैनल को महुआ मोइत्रा से “व्यक्तिगत सवाल पूछने का अधिकार नहीं है”.
बीएसपी सांसद दानिश अली जो पैनल का हिस्सा थे ने महुआ मोइत्रा से पूछे गए सवालों को ‘द्रौपदी का चीरहरण’ बताया. उन्होंने कहा, ”आचार समिति के अध्यक्ष ने महुआ मोइत्रा से निजी सवाल पूछे, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है.”
इसके अलावा समिति के विपक्षी सदस्यों ने बैठक आयोजित करने के तरीके पर भी सवाल उठाए.
#WATCH दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, “उन्होंने महिला (TMC सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे। उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने वॉकआउट किया।” https://t.co/tk4cE9AO7l pic.twitter.com/80x9kTsQzN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
महुआ मोइत्रा ने क्या कहा
वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, जिन्हें कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, ने नैतिकता समिति पर “गंदे सवाल” पूछने का आरोप लगाया और कहा-“क्या यह एक नैतिक समिति है?…एक स्क्रिप्ट से पढ़ रही हूं.”
विरोध के बाद भी समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा
सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद मोइत्रा ने गुरुवार को अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया और संसदीय समिति को बताया कि यह आरोप वकील जय अनंत देहाद्राई की दुश्मनी से प्रेरित है, क्योंकि उन्होंने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंध तोड़ दिए थे.
बैठक में उन्हें रेड्डी और बसपा के दानिश अली सहित कुछ विपक्षी सांसदों का समर्थन मिला, जबकि वीडी शर्मा सहित कुछ बीजेपी सदस्य चाहते थे कि वह आरोपों के मूल भाग का जवाब दें और इसे खराब व्यक्तिगत संबंधों के बारे में न बताएं.
इस बीच, बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि महुआ मोइत्रा का व्यवहार “निंदनीय” था और उन्होंने मोइत्रा पर नैतिकता पैनल के सदस्यों के लिए “असंसदीय शब्दों” का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
निशिकांत दुबे की शिकायत देहाद्राई के आरोपों पर ही आधारित है
आपको बता दें, देहाद्राई की दलील का हवाला देते हुए, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उनके खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज की, जिन्होंने मामले को समिति को भेज दिया था. मोइत्रा पर एक हीरानंदानी ग्रुप के मालिक दर्शन हीरानंदानी से पैसा लेकर संसद में उनके प्रतिद्वांदी अदानी को बदनाम करने के लिए सवाल पूछने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- CPI Rally Patna: कांग्रेस से नाराज़ नीतीश कुमार, कहा-उसे सिर्फ 5 राज्यों में चुनाव की चिंता